जबलपुर से अमरकंटक का सफर अब 1 घंटे में, मैहर-चित्रकूट पहुंचना भी आसान, पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से शुरू, जानिए किराया

MP News: इको टूरिज्म सेक्टर में भोपाल से मढ़ई तक 40 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 4 हजार रुपये तथा मढ़ई से पचमढ़ी तक 20 मिनट की उड़ान का किराया 3 हजार रुपये है. इसके अतिरिक्त भोपाल से पचमढ़ी के लिए एक घंटे की सीधी उड़ान भी उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया 5 हजार रुपये प्रति यात्री है.
PM Shri Heli Tourism Service Jabalpur to amarkantak air service within 1 hour know fare

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को त्वरित, सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर भोपाल से “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का शुभारंभ किया था. यह सेवा मध्य प्रदेश को हवाई पर्यटन के एक नए युग में प्रवेश कराने वाली है. आध्यात्मिक, इको पर्यटन और वन्यजीव पर्यटन स्थलों के बीच तेज और सहज हवाई संपर्क सुनिश्चित करते हुए इसका नियमित संचालन आज से शुरू हो गया है.

नई सुविधा से पर्यटकों को कम समय में ज्यादा डेस्टिनेशन तक पहुंचने का अवसर मिलेगा और राज्य की पर्यटन क्षमता को नए आयाम प्राप्त होंगे. इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग तक की यात्रा अब मात्र 20 से 40 मिनट में पूरी होगी, वहीं भोपाल से पचमढ़ी तक की यात्रा भी केवल एक घंटे में पूरी होगी.

स्पिरिचुअल सेक्टर: महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर

आध्यात्मिक सेक्टर के अंतर्गत इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर मार्ग को जोड़ा गया है. इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 5 हजार रुपये, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया 6500 रुपये और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग 5500 रुपये रखा गया है. इस सेक्टर के माध्यम से श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योर्तिलिंगों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे.

इको टूरिज्म सेक्टर: भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी

इको टूरिज्म सेक्टर में भोपाल से मढ़ई तक 40 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 4 हजार रुपये तथा मढ़ई से पचमढ़ी तक 20 मिनट की उड़ान का किराया 3 हजार रुपये है. इसके अतिरिक्त भोपाल से पचमढ़ी के लिए एक घंटे की सीधी उड़ान भी उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया 5 हजार रुपये प्रति यात्री है. पचमढ़ी में जॉय-राइड्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे प्रकृति–आधारित अनुभव और भी आकर्षक बनेगा.

वाइल्डलाइफ सेक्टर: जबलपुर-कान्हा-बांधवगढ़

वाइल्डलाइफ सेक्टर में जबलपुर को कान्हा और बांधवगढ़ और से जोड़ा गया है. इनमें जबलपुर से मैहर की उड़ान का किराया 5000 रुपये, मैहर से चित्रकूट 2500 रुपये, जबलपुर से कान्हा 6250 रुपये, बांधवगढ़ 3750 रुपये तथा अमरकंटक के लिए एक घंटे की उड़ान का किराया 5 हजार रुपये होगा. इस तेज कनेक्टिविटी से पर्यटक कम समय में अधिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता ‘मुखी’ ने दिया 5 शावकों को जन्‍म

हेरिटेज सेक्टर: सतना-रीवा-सिंगरौली

इससे पहले से संचालित पीएमश्री वायु पर्यटन सेवा के माध्यम से भोपाल से सतना, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के बीच हवाई संपर्क अब और अधिक तेज, सुगम और सुविधाजनक हो गया है. किफायती दरों और नियमित उड़ानों के साथ यह वायु सेवा क्षेत्रीय पर्यटन को नई गति दे रही है तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी सशक्त बना रही है.

इन वेबसाइट्स से बुकिंग कर सकते हैं

सर्विस की बुकिंग www.flyola.in, www.air.irctc.co.in/flyola और www.transbharat.in पर उपलब्ध होगी.

ज़रूर पढ़ें