एमपी में इस योजना से मुफ्त की बिजली से रौशन होंगे घर! कम खपत पर सरकार से मिलेंगे पैसे, जानें कैसे करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojana: मध्य प्रदेश में भी इस योजना का लाभ बिजली उपभोक्ता उठा सकते हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने इस योजना के तहत 10 हजार 118 उपभोक्ता पंजीकृत किए हैं. वहीं लगभग 68 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है
pm Surya ghar yojana Madhya Pradesh Free Electricity Incentive Scheme

सोलर पैनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PM Surya Ghar Yojana: अक्सर लोग अपने बिजली के बिल से परेशान रहते हैं. बिजली के उपयोग से ज्यादा बिल आने पर उपभोक्ता विद्युत कंपनियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं. इस झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना लॉन्च की है. अब जमकर एसी, फ्रिज, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट चलाने पर भी बिल जीरो आएगा. विद्युत की कम खपत हुई तो सरकार बिजली के बदले पैसे भी देगी. इस शानदार स्कीम का नाम है ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ (PM SURYA GHAR YOJANA) है.

3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, केंद्र सरकार की शानदार पहल है. इस स्कीम के तहत सरकार बिजली उपभोक्ताओं को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है. सोलर पैनल से बनी बिजली घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामानों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा के साथ-साथ क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत 3 किलोवाट की सौर प्रणालियां लगाने पर सरकार सब्सिडी देती है, उसे 78 हजार रुपये तक मिलते हैं. जब बिजली 300 यूनिट से अधिक होती है तो सरकार इसे खरीद लेती है. वहीं 2 किलोवाट से कम के सोलर पैनल लगाने पर सरकार 60 फीसदी तक सब्सिडी देगी.

मध्य प्रदेश में भी इस योजना का लाभ बिजली उपभोक्ता उठा सकते हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने इस योजना के तहत 10 हजार 118 उपभोक्ता पंजीकृत किए हैं. वहीं लगभग 68 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है.

इस योजना के लिए कौन पात्र हैं?

  1. आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. घर की छत सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होनी चाहिए
  3. घर में वैध विद्युत कनेक्शन होना चाहिए
  4. आवेदक को पहले से अन्य सौर सब्सिडी ना मिलती हो

ये भी पढ़ें: नई GST दरों के बाद आज से इतनी सस्ती मिलेगी Hyundai Creta, जानिए नई कीमत

इस स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आवेदकों को राष्ट्रीय पोर्टल (www.https://pmsuryaghar.gov.in/) पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा.
  2. यहां अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, बिजली वितरण कंपनी का विवरण देना होगा.
  3. सोलर यूनिट का चयन करना होगा, सिस्टम आकार और विक्रेता चुनना होगा.
  4. सब्सिडी के अलावा लोन की आवश्यकता हो तो क्लिक कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें