MP: इंदौर में छात्राओं से घिनौनी हरकत, PMO ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, चौथी क्लास की बच्चियों से टीचर करते थे गंदी बात

SDM ने अपनी रिपोर्ट में आरोपी टाचर्स को तुरंत बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी. फिर भी कार्रवाई नहीं की गई.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Girl Students Molestation In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी स्कूल में बच्चियों से शोषण करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर PMO ने राज्य सरकार से मामले में जवाब मांगा है. मामला 2019 का है. 23 बच्चियों के माता-पिता ने SDM से शिकायत की थी. थाने में सबूत भी दिए थे. लेकिन फिर भी आरोपी टीचर्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले में कार्रवाई ना होने पर एक RTI एक्टिविस्ट ने PMO को पत्र लिखकर मामले में जवाब मांगा. इसके बाद PMO ने मामले को गंभीर माना और राज्य सरकार से कार्रवाई ना होने को लेकर जवाब मांगा है.

SDM की रिपोर्ट के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मामला एक सरकार स्कूल है. जहां 2019 में परिजनों की शिकायत के बाद तत्कालीन SDM ने जांच की थी. SDM ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्कूल के 2 टीचर बच्चियों से गंदी-गंदी बातें करते हैं. चौथी क्लास की बच्चियों को बाल पकड़कर नोंचते हैं और उन्हें थप्पडो़ं से मारते हैं. रिपोर्ट में आरोपी टाचर्स को तुरंत बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

इसके अलावा थाने में आरोपी टीचर्स के खिलाफ सबूत भी दिए गए थे. यहां तक कि SP से भी शिकायत की गई थी लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. आरोपियों को सिर्फ एक-एक लाख का बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: ऑनलाइन ऑर्डर से मंगवाई जा रही थी LSD ड्रग्स, केरल से डाक के जरिए होती थी डिलीवरी, ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच

परिजनों और RTI एक्टिविस्ट ने की कार्रवाई की मांग

परिजनों का कहना है कि 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिला है. SDM की जांच में सबूत सही पाए गए. थाने में सबूत भी दिए गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बच्चियों के माता-पिता और RTI एक्टिविस्ट ने बताया कि जब सुनवाई नहीं हुई तो PMO से शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि अगर आरोपियों को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला नहीं दर्ज हुआ तो हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे.

ज़रूर पढ़ें