क्या है ‘पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’? एमपी के 70वें स्थापना दिवस पर हुआ शुभारंभ, भोपाल-उज्जैन के बीच होगी पहली उड़ान

MP PMShri Tourism Helicopter Service: इस सेवा की विधिवत शुरुआत 20 नवंबर से होगी. पहली उड़ान राजधानी भोपाल और धार्मिक राजधानी उज्जैन के बीच होगी. इससे धार्मिक, वाइल्डलाइफ और नेचर पर आधारित टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. एडवेंचर, हेरिटेज और स्प्रिचुअल पर्यटन को नया आयाम मिलेगा
PMShri Tourism Helicopter Service Launch at Bhopal Raja Bhoj Airport

भोपाल: ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ की हुई शुरुआत

MP News: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य को बड़ी सौगात मिली है. राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार (1 नवंबर) को ‘पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया गया. इस सेवा के तहत धार्मिक स्थानों की यात्रा हेलीकॉप्टर से कराई जाएगी. इसकी पहली उड़ान भोपाल और उज्जैन के बीच होगी.

इस कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, हुजूर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी मौजूद रहे.

‘मध्य प्रदेश की बड़ी सौगात है’

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के लिए मध्य प्रदेश की सबसे अनोखी सौगात है. आसमान से मध्य प्रदेश के जंगल का नजारा अद्भुत दिखाई देता है. राज्य में विमान स्तर पर हेली सेवा शुरू हो रही है. ये सेवा 12 यात्रियों और 9 यात्रियों की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है.

क्या है ‘पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’?

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जिसने इंट्रा-स्टेट एयर कनेक्टिविटी को साकार किया है. इस सेवा की विधिवत शुरुआत 20 नवंबर से होगी. पहली उड़ान राजधानी भोपाल और धार्मिक राजधानी उज्जैन के बीच होगी. इससे धार्मिक, वाइल्डलाइफ और नेचर पर आधारित टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. एडवेंचर, हेरिटेज और स्प्रिचुअल पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘देश में सबसे ज्यादा बंटवारे कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में हुए’, दिग्विजय के SIR पर दिए बयान पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय

तीन सेक्टर्स में शुरू होगी हेली सेवा

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि यह सेवा PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के मॉडल पर शुरू की जा रही है. हफ्ते के 5 दिन इस सेवा का संचालन किया जाएगा. इसे तीन सेक्टर्स में संचालित किया जाएगा.

सेक्टर 1: इंदौर- उज्जैन-ओंकारेश्वर

सेक्टर 2: भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी

सेक्टर 3: जबलपुर-बांधवगढ़-कान्हा

ज़रूर पढ़ें