Bhopal में भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में RPF के जवान रहेंगे तैनात

भोपाल में आरएएफ की पहले ही तैनाती कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में 1500 जवानों की तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस की लगातार चेकिंग भी कर रही है.
The final match between India and Pakistan will be played on Sunday.

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होगा.

Bhopal News: एशिया कप का फाइनल कल यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच के मद्देनजर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. भोपाल में कल 1500 जवानों की नजर रहेगी. संवेदनशील इलाकों में RPF के जवान तैनात रहेंगे. मोबाइल टीम लगातार गश्त करेगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

‘जहां बड़ी स्क्रीन लगेगी, वहां पुलिस के जवान रहेंगे’

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भोपाल में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि जिन जगहों पर मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. वहां पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

RAF के जवान तैनात किए गए

भोपाल में आरएएफ की पहले ही तैनाती कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में 1500 जवानों की तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस की लगातार चेकिंग भी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैच को लेकर किसी भी तरह का तनाव नहीं होना चाहिए. इसके लिए लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है.

ऐतिहासिक होगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप का आगाज़ 1984 में हुआ था, लेकिन 41 सालों में कभी भी भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने नहीं आए. 2025 का यह फाइनल इतिहास रचने जा रहा है, एशिया की दो सबसे सफल टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा 9 बार एशिया कप का फाइनल खेला गया है. लेकिन इस बार श्रीलंका पहले ही रेस से बाहर हो गई.

ये भी पढे़ं: Indore: दिग्विजय सिंह को शीतला माता बाजार जाने से रोका गया, मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद दुकानदारों से मिलने पहुंचे थे

ज़रूर पढ़ें