शहडोल में 80 से ज्यादा कोरेक्स सिरप के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, इलाहाबाद से आई थी बड़ी खेप

MP News: शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने इलाहाबाद से आई नशे की एक बड़ी खेप के साथ नशा बांटने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है.
MP News

शहडोल में गिरफ्तार युवक

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर दिखाई देने लगा है. प्रदेशभर में पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने इलाहाबाद से आई नशे की एक बड़ी खेप के साथ नशा बांटने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है.

इलाहाबाद से लाया था युवक सिरप की खेप

मामला धनपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने प्रयागराज (इलाहाबाद) से आई नशे की बड़ी खेप के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित पासी नशीली कोरेक्स सिरप की खेप धनपुरी लाया था, जिसे वह स्थानीय स्तर पर बेचने की फिराक में था. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 80 से अधिक नशीली सिरप की शीशियाँ बरामद हुईं. मौके पर ही माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Cough Syrup Case: श्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तमिलनाडु से लेकर आई थी SIT

सीएम ने दिए कोरेक्‍स सिरप को लेकर निर्देश

मध्‍य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद छिंदवाड़ा के 23 बच्‍चों की मौत हो चु‍की है. इस मामले में सरकार ने सख्‍ती दिखाते हुए 19 कफ सिरप को लेब में टेस्टिंग के लिए भेजा था. टेस्टिंग के बाद 3 कफ सिरप को सरकार ने प्रदेश में बैन कर दिया. कफ सिरप मामले में सीएम मोहन यादव ने प्रेस काॅन्‍फेस करते हुए कहा था कि प्रदेश के रीवा, सतना इलाकों में कोरेक्‍स सिरप से नशा करने के मामले भी सामने आ रहे है जिसको रोकने के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

अधिकारी सीएम के निर्देश के बाद से ही एक्‍शन मोड में है. पुलिस लगातार प्रदेश के कई जिलों में बाहर से सप्‍लाई होने वाली नशीली दवाओं के प्रदेश में पहुंचने पर जांच कर रही है. ऐसे में आज कोरेक्‍स सिरप की इस खेप ने पुलिस ने बरामद किया है.

ज़रूर पढ़ें