Police-Naxal Encounter: MP के मंडला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर

Police-Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर हो गई हैं.
naxal

फाइल इमेज

Police-Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबल के जवान सर्च अभियान पर निकले थे. इस दौरान बालाघाट और मंडला की सीमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर हो गई हैं. दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

मंडला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

मंडला-बालाघाट की सीमा पर बिछिया थाना अंतर्गत मुंडिदादर और गंहेरिदादर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर हो हई है. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर

मुठभेड़ में 28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर हो गई हैं. दोनों की पहचान भी हो गई है. एक महिला की नक्सली की पहचान एसीएम ममता उर्फ रामबाई पत्नि राकेश ओडी एसजेडसीएम केबी डिवीजन, निवासी- मुरकुडी, थाना-कोरची, जिला-गढचिरोली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है और दूसरी महिला नक्सली की पहचान एसीएम प्रमिला उर्फ मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी, निवासी पालीगुढेम, थाना-चिंतलनार, जिला-सुकमा, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी. दोनों के पास से हथियार और एसएलआर रायफल भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panna: ‘पत्नी से मुझे बचा लो, मारती-पीटती है…’, लोको पायलट ने लगाई मदद की गुहार

हथियार बरामद

सुरक्षाबल ने ढेर हुई दोनों महिला नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. जवानों ने इनके कब्जे से 1 एसएलआर रायफल, 1 अन्य रायफल, मैगजीन, 1 वॉकीटॉकी सेट और चाकू बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर भागे अन्य माओवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास सघन सर्चिंग अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- 8 साल बाद फवाद कर रहे बॉलीवुड में वापसी, वाणी संग फरमाएंगे इश्क

डेढ़ महीने में 6 नक्सली ढेर

बता दें कि राज्य में पहली बार डेढ माह की अवधि में 6 नक्सलियों को 2 मुठभेड़ों में ढेर किया गया है.

CM मोहन यादव ने जवानों को दी बधाई

CM डॉ. मोहन यादव ने इस सफलता के लिए जवानों को बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘अपराध एवं आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार… पुलिस बल की सजगता से मंडला जिले में चौदह लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी एवं NIA के मोस्ट वांटेड, पांच लाख के इनामी आतंकी फिरोज खान को विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘इस सफलता के लिए मैं मध्यप्रदेश पुलिस बल को बधाई देता हूं. हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

ज़रूर पढ़ें