Gwalior: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आए युवक को पुलिस ने मंत्री के पास जाने से रोका, खराब सड़कों को लेकर कर रहा था प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे युवक को पुलिस ने रोका.
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा मच गया. जब एक युवक ने प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के पास पहुंचने की कोशिश की. युवक शहर में खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था.
हालांकि गनीमत रही कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समय रहते ही युवक को मंत्री के पास जाने से रोक दिया. युवक ने कहा कि शहर की खराब सड़कों के कारण जनता परेशान है.
मध्य प्रदेश | ग्वालियर की खराब सड़को की पोस्टर के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचा युवक #MadhyaPradesh #Gwalior #IndependenceDay2025 #IndependenceDay #viralvideo pic.twitter.com/PLReo4UcLy
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
भाषण देते समय युवक ने मंच पर पहुंचने की कोशिश की
ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान आज हंगामा खड़ा हो गया. कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति शहर की खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गया. कार्यक्रम में जब मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का भाषण चल रहा था, इस दौरान ही युवक विजय माहोर नाम का व्यक्ति अपने शरीर पर ग्वालियर शहर की गड्ढे वाली सड़कों से निजात दिलाने के पोस्टर लगाकर पहुंच गया.
आनन-फानन में वहां मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. विजय माहौर का कहना था कि ग्वालियर शहर की एक भी सड़क ऐसी नहीं है, जो गड्ढा मुक्त हो. इस तरह के हालात ग्वालियर शहर में है. यह एक दिन की नहीं, बल्कि महीनों से लगातार ग्वालियर शहर की सड़कें खराब हैं. कई बार प्रदर्शन की लेकिन किसी ने नहीं सुना. इस तरह का प्रदर्शन विधानसभा चलने के दौरान विधानसभा के गेट के बाहर भी किया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें: ‘दीवाली पर आएगा न्यू जेनरेशन GST रिफॉर्म’, लाल किले से PM मोदी का बड़ा ऐलान, रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी