Dewas: भारत की जीत के जश्न पर हुड़दंग मचाने पर किया गंजा, पुलिस ने निकाला जुलूस, विधायक बोलीं- गलत कार्रवाई की
देवास में उपद्रव करने पर पुलिस ने गंजा करके जुलूस निकाला.
Dewas Police Action : देवास में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों को गंजा करके जुलूस निकाला. वहीं पुलिस की कार्रवाई पर विधायक गायत्री राजे पवार ने आपत्ति जताई है. विधायक ने पुलिस की कार्रवाई की गलत बताया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी पहचान छिपाने के लिए खुद से गंजे हुए थे.
विधायक बोलीं- निर्दोष हुए तो छोड़ना पड़ेगा
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पूरे देश में जश्न मनाया गया. लेकिन देवास में पुलिस ने 8-9 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवकों पर आरोप लगाया कि वो जश्न के बाद हुड़दंग मचा रहे थे. इसके पुलिस ने गंजा करके उनका जुलूस निकाला. वहीं पुलिस की कार्रवाई पर विधायक गायत्री राजे पवार ने नाराजगी जाहिर की है. विधायक का कहना है कि अगर युवक निर्दोष हुए तो पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर हिंसा के 4 आरोपियों पर रासुका; 40 लोगों पर FIR, शहर काजी बोले- गलत कार्रवाई की गई
पुलिस बोली- खुद ही मुंडन किया
मुंडन करके युवकों को घुमाने पर पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस का कहना है कि युवकों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद ही मुंडन करवाया था. पुलिस का कहना है कि जीत का जश्न मनाने के नाम पर आरोपी सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे और विरोध करने पर उन्होंने अभद्रता की.
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
युवाओं को गंजा करके सड़क पर घुमाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि अगर आरोपियों ने गलत किया था तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करनी चाहिए थी.
TI की गाड़ी पर किया था हमला
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद में देवास में भी जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने TI की गाड़ी पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला.