MP: सतना में पुलिसकर्मियों को बर्थडे और एनिवर्सरी पर मिलेगी छुट्टी, लेकिन होगी ये शर्त

सतना SP के बर्थडे और एनिवर्सिरी पर छुट्टियां देना का पत्र जारी करने के बाद पुलिसकर्मियों ने खुशी का इजहार किया है. पुलिसवालों ने बताया कि ऐसे दिन पर छुट्टी मिलने से परिवार के साथ समय बिता पाएंगे, जिससे परिवार वाले भी खुश होंगे.
Ashutosh Gupta, SP, Satna (File Photo)

आशुतोष गुप्ता, SP, सतना (File Photo)

Satna SP: मध्य प्रदेश के सतना जिले में अब पुलिसकर्मियों को उनके बर्थडे और एनिवर्सिरी पर छुट्टियां मिलेंगी. सतना SP आशुतोष गुप्ता ने पुलिसवालों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. हालांकि इसके साथ ही जिले के कप्तान ने पुलिसकर्मियों के सामने एक शर्त भी रख दी है.

कानून व्यवस्था बनाई रखनी है जरूरी

सतना SP आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों को पत्र जारी करके बताया है कि अगर कोई पुलिसकर्मी जिसका बर्थडे और एनिवसर्री है, जो उस दिन के लिए छुट्टी पहले अप्लाई करता है तो उसकी छुट्टी स्वीकृत कर ली जाएगी. हालांकि इसके लिए एक शर्त रखी गई है. शहर में कानून व्यवस्था सामान्य रहनी जरूरी है. साथ ही थाने या चौकी पर काम पर प्रभाव ना पड़े.

पुलिसकर्मियों ने खुशी जाहिर की

वहीं सतना SP के बर्थडे और एनिवर्सिरी पर छुट्टियां देना का पत्र जारी करने के बाद पुलिसकर्मियों ने खुशी का इजहार किया है. पुलिसवालों ने बताया कि ऐसे दिन पर छुट्टी मिलने से परिवार के साथ समय बिता पाएंगे, जिससे परिवार वाले भी खुश होंगे.

त्योहारों पर भी ड्यूटी पर जाते हैं पुलिसकर्मी

त्योहारों पर ड्यूटी लगने के कारण पुलिसकर्मी अक्सर अपने परिवीर से दूर रहते हैं. लगातार विशेष अवसरों पर भी परिवार से दूर रहने के कारण पुलिसकर्मियों के मेंटल हेल्थ पर फर्क पड़ता है. ऐसे में सतना SP का ये फैसला कहीं ना कहीं पुलिस वालों को काफी राहत देगा.

ये भी पढे़ं: MP: ‘बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ’, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर में लगे पोस्टर

ज़रूर पढ़ें