आदिवासियों को लेकर उमंग सिंघार के बयान पर सियासी संग्राम, रामेश्वर शर्मा बोले- इससे सोनिया खुश हो सकती हैं, हिंदुस्तान नहीं
उमंग सिंघार और रामेश्वर शर्मा
MP News: मध्य प्रदेश में बयानों का दौर लगातार जारी है. कभी कांग्रेस के नेता महिलाओं को नशेड़ी बताते हैं, तो कभी बीजेपी विधायक मां की गाली देते नज़र आते हैं. इसी बीच बुधवार को छिंदवाड़ा में आयोजित एक सभा में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं” वाले बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता सिंघार के इस बयान के बाद उन पर हमलावर हो गए हैं.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उमंग सिंघार के बयान को सोनिया गांधी को प्रसन्न करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि “सिंघार के इस बयान से सोनिया गांधी खुश हो सकती हैं, लेकिन हिंदुस्तान की जनता नाराज़ हो जाएगी. भारत का आदिवासी कभी क्रॉस नहीं जाएगा, वह सनातन धर्म के साथ ही रहेगा.”
ये भी पढे़ं- MP News: यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों को पुलिस ने पहले खिलाया-पिलाया, बाद में बरसाई लाठियां
वहीं, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी सिंघार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “उमंग सिंघार का बयान बहुत ही गलत है. आदिवासी हमारे भाई हैं और वे बिल्कुल भी अलग नहीं हैं. सिंघार का बयान समाज को बांटने की एक बड़ी साजिश है और मैं इसकी निंदा करता हूं.”
सिंघार के बयान के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही हिंदुओं का अपमान करने की मानसिकता पर चलती रही है. सिंघार का यह बयान आदिवासियों को तोड़ने और समाज में फूट डालने की कोशिश है.
सारंग ने कहा कि उन्होंने खुद उमंग सिंघार की तस्वीर भगवान गणेश की पूजा करते हुए देखी है, लेकिन अब वह हिंदू समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई-बहन इस देश की ताकत हैं और उनका योगदान देश को जोड़ने में सबसे अहम रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे कभी समझ नहीं पाएगी. सारंग ने यह भी कहा कि इस तरह की स्क्रिप्ट “सोनिया गांधी के मार्ग” पर लिखी जाती है.
उमंग सिंघार ने कहा ”हम आदिवासी है, हिन्दू नहीं”
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा की एक जनसभा में कहा कि आदिवासी समाज को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि आदिवासी गर्व से कहें- “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं”.
सिंघार ने कहा कि हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आदिवासी समाज के सम्मान की रक्षा करे. उन्होंने रामायण की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और शबरी आदिवासी थीं. इसलिए हमें अपने समाज पर गर्व होना चाहिए. इसी सभा में उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा.
सिंघार ने कहा कि भाजपा ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं और आदिवासियों को लगातार नज़रअंदाज़ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आकर जनता की आवाज उठाएंगे और समाज के हक की लड़ाई लड़ेंगे.