MP News: इंदौर में गंदे पानी से मौतों पर सियासी बयानबाजी, BJP बोली- कांग्रेस अपने समय को याद करे, गैस त्रासदी में 4 हजार लोगों की मौत
इंदौर में गंदा पानी पीने से मौत के बाद सियासी बयानबाजी का दौर जारी.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदे पानी से मौतों के बाद सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. जहां घटना से मौत के बाद एक ओर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने समय को याद करे. कांग्रेस के समय में तो स्वच्छ पानी एक सपना था.
‘गैस त्रासदी में 4 हजार लोगों की मौत हुई थी’
इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस के घेरने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी सियासी लाभ लेने के लिए इस घटना पर राजनीति कर रही है. ये वो कांग्रेस पार्टी है, जिसकी सरकार में भोपाल में गैस त्रासदी के कारण 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी. कांग्रेस के जमाने में तो स्वच्छ पानी पीना एक सपना था. कांग्रेस को राजनीति छोड़ना चाहिए. सरकार बहुत संवेदनशील है और मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.’
दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 हजार से ज्यादा लोग पानी पीकर बीमार हो चुके हैं. इंदौर में घटना को लेकर शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल चले थे.
महिला में जीबीएस बीमारी की पुष्टि
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अब एक महिला में जीबीएस (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) बीमारी की पुष्टि हुई है. यह एक दुर्लभ और गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो कि गंदा पानी पीने से होती है. इस बीमारी में अपने ही शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ्य तंत्रिकाओं पर हमला करने लगती है.
ये भी पढ़ें: MP News: दूषित पानी से 16 मौतों के बाद अब जीबीएस बीमारी, एक महिला के टेस्ट में हुई पुष्टि