Ujjain: भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, नगर अध्यक्ष ने लगाए थे ‘धर्म का नाश हो’ के नारे
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के बिगड़े बोल.
Ujjain News: उज्जैन में भाजपा नगर अध्यक्ष के बिगड़े बोल के बाद सियासी घमासान मची हुई है. कांग्रेस ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं भाजपा कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यालय के सामने भाजपा नगर अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए.
‘धर्म का नाश हो’ के लगाए थे नारे
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में भाजपा नेता के बिगड़े बोल नजर आ रहे थे. भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का नाश हो के साथ-साथ धर्म का नाश हो के नारे लगाए थे. इस कार्यक्रम में विधायक, महापौर समेत तमाम पदाधिकारी बैठे नजर आए थे लेकिन किसी ने भी भाजपा नेता के नारे पर आपत्ति नहीं जताई थी. हालांकि एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.
गलती के बाद मांगी माफी
भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. वीडियो में भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संजय अग्रवाल के बोले बिगड़ गए. वीडियो में एक तरफ जहां वो कांग्रेस का सत्यानाश हो के नारे लगाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर वो धर्म का नाश हो का भी नारा लगा रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में अफरा-तफरी मचने के बाद भाजपा नेता ने अपने नारे के लिए माफी मांगी है. भाजपा नेता ने कहा कि काम करते समय थोड़ी बहुत गलती हो जाती है.
कांग्रेस बोली- धर्म की बात करने वाले धर्म का नाश कर रहे
वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष के बिगड़े बोल के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा धर्म की बात करती है, धर्म की पार्टी होने का दावा करती है. लेकिन धर्म की बात करने वाली पार्टी धर्म का नाश करने में लगी है.
ये भी पढ़ें: MP: नाम बदलकर कैफे में नौकरी की, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले पकड़ा गया, बड़ी बेटी से 2 लाख भी ठगे