‘हम OBC को 27 % आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध’, रिजर्वेशन पर सियासी घमासान के बीच CM मोहन यादव का बड़ा बयान
File Photo
CM Mohan Yadav On OBC Reservation: मध्य प्रदेश में आरक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. CM डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘हम OBC को 27 परसेंट आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आरक्षण को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. अधिकारियों से बिल लाने के लिए कहा गया है. हम आरक्षण को लेकर ठोस काम कर रहे हैं.’
‘जवाहर लाल नेहरू ने जातिगत जनगणना रोकी‘
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने OBC आरक्षण को लेकर आगे कहा, ‘कांग्रेस अपने समय से बिना तैयारी के केवल 4 लाइन का कागज लेकर आई थी. कांग्रेस सिर्फ उलझाने की कोशिश करती है. हम OBC आरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जैसे कांग्रेस जातिगत जनगणना का श्रेय लेना चाहती है, वैसे ही OBC आरक्षण को लेकर घुमा रही है. मोदी सरकार जातिगत जनगणना लेकर आई. लेकिन ये कहते हैं कि जातिगत जनगणना ये लेकर आए हैं. जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने जातिगत जनगणना को रोका. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है. कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है.’
जीतू पटवारी बोले- भाजपा ने 50 करोड़ देकर आरक्षण रुकवाया
वहीं OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा लगातार OBC आरक्षण को रोकने का काम कर रही है. PCC चीफ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘OBC आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई बार बहस हो चुकी है. भाजपा सरकार ने सरकारी और प्राइवेट वकीलों की फौज इकट्ठा की है. भाजपा ने आरक्षण को रोकने के लिए वकीलों को 50 करोड़ से ज्यादा की फीस दी है.’