Bhopal में पत्रकार की गिरफ्तारी के मामले ने पकड़ा तूल, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
MP BJP मीडिया प्रभारी ने थाने पर धरना दिया
Bhopal: भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर झूठी FIR और गिरफ्तारी का मामले ने तूल पकड़ लिया है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कई पत्रकार धरने पर बैठ गए. इस धरने के समर्थन में BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. CM डॉ. मोहन यादव ने इस मामले के संज्ञान में आने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर हमला बोला है. इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर झूठी FIR
मामला भोपाल के कटारा हिल्स, बर्ररा थाना क्षेत्र का है. भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगरोलिया के खिलाफ झूठी FIR का मामला सामने आया है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर बड़ी संख्या में पत्रकार विरोध में उतर आए हैं. धरने पर बैठे पत्रकारों का समर्थन करने के लिए MP BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी कटारा हिल्स, बर्ररा थाना पहुंचे. पत्रकारों की मांग है कि सिंगोरिया के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
CM मोहन यादव का आया रिएक्शन
इस मामले में CM डॉ. मोहन यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. CM मोहन ने कहा कि मामले के बारे में जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है.
कांग्रेस ने बोला हमला
इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने BJP पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘पत्रकारों की आजादी पर BJP सरकार का दोहरा चरित्र उजागर! भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगरोलिया को आधी रात जबरन गिरफ्तार किया गया, जबकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट बताया जा रहा है, वह उनकी नहीं थी, न ही वह उसमें थे. फिर भी गैर-जमानती धाराएँ लगाकर फंसाया गया. BJP का असली चेहरा! एक तरफ BJP के नेता पत्रकार को जेल भिजवाने में लगे हैं, दूसरी तरफ BJP के ही नेता थाने में बैठकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. यह दोहरा खेल किसके इशारे पर हो रहा है.’
TI के खिलाफ एक्शन
पत्रकार कुलदीप की गिरफ्तारी के मामले में एक्शन लिया गया है. कटारा हिल्स, बर्ररा थाना के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. वहीं, पत्रकार कुलदीप को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें- IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा का जलवा, धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदला
पत्रकारों ने लगाए आरोप
धरने पर बैठे पत्रकारों के झूठी FIR के आरोप लगाए हैं. पत्रकारों का कहना है कि जिस एक्सीडेंट केस में कुलदीप सिंगोरिया को गिरफ्तार किया गया है उससे कुलदीप का कोई वास्ता नहीं है. पत्रकारों का कहना है कि जिस गाड़ी से हादसे का आरोप लगाया गया है, वह गाड़ी कुलदीप की नहीं है और न ही वह उस समय मौके पर मौजूद थे.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक फरियादी ने कटारा हिल्स थाने में एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज कराई है. फरीयादी ने शिकायत की कि वह अपनी स्कूटी से एम्स अस्पताल से बागसेवनिया जा रहा था. विवेकानंद कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार सफेद बोलेरो ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. उसने यह भी आरोप लगाए कि कार में बैठे 5-6 लोगों ने फरीयादी को अपशब्द कहे और मारपीट कर 50 हजार रुपए की मांग की. इसी शिकायत के आधार पर जो FIR दर्ज की गई है उसमें पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया का नाम शामिल होने के बात को लेकर विवाद हो रहा है.