Gwalior: होटल के कमरे में कैमरा लगाकर बनाया युवक-युवती का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग के एक लाख मांगे
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में होटल के कमरे में कैमरा लगाकर युवक-युवती का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से एक लाख रुपये की मांग भी की. इसके बाद वीडियो वायरल होने के डर से युवक ने 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए. बाद में जब पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले की मास्टर माइंड युवती की दोस्त ही निकली.
कमरा बुक करने वाली सहेली ने लगाया कैमरा
पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होटल विराट का है. यहां होटल में हिडन कैमरा लगाकर युवक-युवती का अश्लील वीडियो बनाया गया. पुलिस ने जब जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. युवती की एक सहेली जो कि इंजीनियरिंग की छात्रा है, उसी ने युवती के लिए होटल में कमरा बुक किया था और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर होटल के कमरे में हिडन कैमरा लगाया था. युवती की सहेली ही पूरी घटना की मास्टर माइंड निकली.
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
युवक और युवती को अंदाजा भी नहीं था कि उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती की ही सहेली है. ब्लैकमेलिंग के डर से युवक ने 5 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे और बाकी पैसे भेजने वाला था. लेकिन तभी पुलिस ने पूरे मामले में घटना का पर्दाफाश कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सहेली समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Ujjain: प्रसूता को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, सड़क पर ही हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ