मोहर्रम से पहले भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर, रेलवे प्लेटफॉर्म-सड़कों पर खामनेई समेत कई ईरानी लीडर्स की तस्वीरें लगीं

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 स्थित ईरानी डेरे पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर लगे हैं. खामेनेई के अलावा अन्य ईरानी नेताओं की होर्डिंग्स लगाई गई हैं.
Before Muharram, posters were put up in Bhopal in support of Iran.

मोहर्रम से पहले भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए.

Poster In Support Of Iran In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) में मोहर्रम(Muharram) से पहले ईरान(Iran) के समर्थन में पोस्टर लगे हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 स्थित ईरानी डेरे पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर लगे हैं. खामेनेई के अलावा अन्य ईरानी नेताओं की होर्डिंग्स लगाई गई हैं. इस इलाके में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग रहते हैं.

ईरान-इजरायल युद्ध के बाद से शिया समुदाय लगातार प्रदर्शन कर रहा

हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला था. युद्ध में मारे गए ईरान के 60 अधिकारियों का शनिवार यानी आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इनमें 30 सैन्य कमांडर्स और 11 परमाणु वैज्ञानिक शामिल हैं.

जब से ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हुआ, तभी से भारत में शिया समुदाय बड़ी संख्या में ईरान के समर्थन और अमेरिका-इजरायल के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है. इसके पहले लखनऊ में भी ईरान के समर्थन में प्रदर्शन देखे गए थे.

कल्बे जव्वाद ने कहा था- हम शर्मिंदा हैं

शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर इजरायल की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि हम शर्मिंदा हैं कि हमारा मुल्क इजरायल का साथ दे रहा है. लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद कल्बे जव्वाद की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान इजरायल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोनों देशों के झंडे जलाए.

मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा था, ‘ये बेहद अफसोसजनक है कि हम जुल्म करने वाले इजरायल का साथ दे रहे हैं. भारत अमेरिका के साथ है लेकिन ईरान के साथ नहीं है. इजरायल और अमेरिका आतंकवादी हैं. इजरायल ने फिलस्तीन में 65000 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या कर दी. अस्पतालों पर भी बम बरसाए जा रहे हैं लेकिन हम इजरायल और अमेरिका का साथ दे रहे हैं.’

युद्ध के बीच अमेरिका ने किया था हमला

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच 22 जून को अमेरिका ने ईरान पर हमला किया था.22 जून की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर बताया था कि हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल हमला किया. वहीं इसके जवाब में ईरान ने इराक और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. हालांकि ईरान के इन हमलों में अमेरिका को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. इसके एक दिन ईरान और इजरायल की ओर से सीजफायर की बात कही गई थी.

ये भी पढे़ं: ‘सोनम और राज ड्रग्स लेते थे’, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- थर्ड डिग्री देकर आरोपियों से पूछताछ होनी चाहिए

ज़रूर पढ़ें