ओवैसी के मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार; कहा- संघर्ष के लिए तैयार, हर सनातनी शेर हैं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को ढकने पर केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था. जिस पर पलटवार करते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि अगर ओवैसी संघर्ष करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं.
Pradeep Mishra hit back at Owaisi's statement.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के मस्जिदों के ढकने वाले बयान पर पलटवार किया है.

Pandit Pradeep Mishra On Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के होली में मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम संघर्ष के लिए तैयार हैं. भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है.

ओवैसी भूल गए, ये पाकिस्तान नहीं है

सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मिश्रा ने कहा, ‘ओवैशी शायद ये भूल गए कि वह भारत मे रह रहे हैं. ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे. जहां तक संघर्ष की बात है तो संघर्ष के लिए तैयार हैं. यहां सनातनी शेर बनकर जीता है. भारत मे जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है.’

ये भी पढ़ें: Mhow: जिस महू में भारत की जीत के बाद भड़की थी हिंसा, होली के दिन कैसा था वहां का माहौल?

जानिए… ओवैसी ने क्या कहा था?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को ढकने और मुस्लिमों को घर में रहने की अपील पर केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था.

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं, तो आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, या फिर घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे. हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं. एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है. वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?’

UP के संभल सहित कई शहरों में ढकी गईं मस्जिदें

होली और रमजान पर जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते उत्तर प्रदेश के संभल, अयोध्या समेत कई जगहों पर मस्जिदों को ढक दिया गया था. इसके अलावा संभल में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें वह कह रहे थे कि अगर मुस्लिम नहीं चाहते कि होली के दौरान उन्हें कोई रंग लगाए, तो उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. इस बयान पर अब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई थी.

ज़रूर पढ़ें