कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले विजय शाह के समर्थन में उतरे मंत्री-सांसद, डोडियार बोले- टारगेट किया जा रहा

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिपण्णी के मामले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, बैतूल सांसद दुर्गादास उईके और सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उनके बयान का समर्थन किया है
State Minister Pratima Bagri, MP Durgadas Uike and MLA Kamleshwar Dodiyar supported Vijay Shah's statement on Colonel Sofia Qureshi

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के बयान का राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद दुर्गादास उईके और विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किया समर्थन

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) पर विवादित टिपण्णी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश से लेकर देश के दूसरे राज्यों में बयान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. वहीं उनके बयान के समर्थन में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri), बैतूल सांसद दुर्गादास उईके (Durga Das Uikey) और सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) उतर आए हैं. डोडियार ने विजय शाह के बयान के समर्थन में यहां तक कह दिया कि विजय शाह आदिवासी हैं, इसलिए टारगेट किया जा रहा है.

‘शब्दों में हेरफेर की गई’

मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी गुरुवार को डिंडोरी के दौरे पर थीं. उन्होंने यहां कहा कि उनके बयान के जो शब्द हैं, वो अनुपयुक्त हैं. उन्होंने (विजय शाह) स्पष्टीकरण भी दिया है कि कहने का जो मतलब था, जो निकाला गया उससे अलग था. निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेर जरूर की गई है. लेकिन उसमें कहीं अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखती है.

उन्होंने आगे कहा है कि निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी ली है. जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वे माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं. तो कहीं ना कहीं यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य ये नहीं था. उनके बयान को गलत प्रेजेंट किया गया है. उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है जिसके लिए कैबिनेट मंत्री विजय शाह माफी भी मांग चुके हैं.

‘उन्होंने दस बार माफी मांगी है’

केंद्र सरकार में अनुसूचित राज्य मंत्री और खंडवा सांसद दुर्गादास उईके का कहना है कि मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि उनकी (कैबिनेट मंत्री विजय शाह) की व्यक्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी. किसी का अपमान करें लेकिन सरस्वती है जो भी उनसे त्रुटि हुई है.

ये भी पढ़ें: ‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने बदला लिया

‘…इसलिए टारगेट किया जा रहा’

रतलाम के सैलाना सीट से BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी मंत्री विजय शाह के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, मुश्किल से आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौका मिलता है. वे एक मंजे हुए राजनेता हैं, इसलिए पार्टी और विचारधारा अपनी जगह पर है और हम शाह का समर्थन करते हैं. उन्हें टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो आदिवासी है.

ज़रूर पढ़ें