माघ मेला जाने वाले एमपी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 20 फरवरी तक इन 13 ट्रेनों का प्रयाग स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
फाइल तस्वीर
Magh Mela Train stoppage: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेले का आयोजन किया जा रहा है. देश भर से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भी गंगा और यमुना के संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. मेले में शामिल होने जाने जा रहे लोगों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी.
20 फरवरी तक ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा
माघ मेले में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश से प्रयागराज जा रहे हैं. बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए रेलवे यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट के लिए होगा. ये 1 जनवरी 2026 से लागू हो चुका है, जो 20 फरवरी तक जारी रहेगा. ये ट्रेन अलग-अलग समय पर प्रयाग स्टेशन पहुंचेंगी.
इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इन 13 ट्रेनों के स्टॉपेज से ना केवल मध्य प्रदेश श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. भोपाल रेल मंडल के सीनियर DCM सौरभ कटारिया का कहना है कि इस अस्थायी ठहराव से माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. वहां पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान होगा.
इन 13 ट्रेनों का होगा स्टॉपेज
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली इन 13 ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयाग स्टेशन पर होगा, इनमें इंदौर–बनारस एक्सप्रेस, चेन्नई–छपरा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल–गोरखपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, यशवंतपुर (बेंगलुरु)–लखनऊ एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल–छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस, गांधीनगर कैपिटल–वाराणसी एक्सप्रेस और रामेश्वरम–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस हैं.