Rewa: महाकुंभ जाने के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, यूपी-एमपी बॉर्डर पर लगा 15 किमी लंबा जाम
प्रयागराज महाकुंभ: रीवा में लगा 15 किमी लंबा ट्रैफिक जाम
Rewa News: 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है. अब केवल 4 दिन बाकी रह गए हैं. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर यूपी बॉर्डर से सटे रीवा में देखने को मिल रही है. यहां शुक्रवार यानी 21 फरवरी से ही दूसरे राज्यों और प्रदेश के दूसरे हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी.
हाईवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम
बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं. वीकेंड का समय होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है. रीवा के चाकघाट में 15 किमी लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बनाई गई पार्किंग फुल हो जाने के कारण वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
प्रयागराज के वाहनों को ही मिल रही एंट्री
वीकेंड होने के कारण महाकुंभ के लिए भीड़ बढ़ गई है. शहर में केवल उन वाहनों को एंट्री दी जा रही है जो प्रयागराज आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके कारण यूपी-एमपी बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Datia को हवाई अड्डे की सौगात, मध्य प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट होगा, DGCA ने दिया लाइसेंस
रूट डाइवर्ट किया गया है
एएसपी विवेक लाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा वाहन यहां से निकले हैं. अभी भी प्रति घंटे डेढ़ से दो हजार वाहन जा रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ के लिए बनाई गई पार्किंग फुल होने के कारण ये जाम देखने को मिल रहा है. इसी कारण वाहनों को डाइवर्जन किया जा रहा है. चाकघाट से रूट मनगवां होते हुए मिर्जापुर की ओर डायवर्ट किया है.
प्रशासन यात्रियों को खाना-दवाई बांट रहा
जाम फंसे लोगों को दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. स्टॉल लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को खाना मिल सके. स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं.