MP: दमोह में गर्भवती को गैंगरेप के बाद घाटी में फेंका, झाड़ियों में फंसकर कई घंटों तक चीखती रही, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

आरोप है कि पवन बर्मन ने शादीशुदा होने के बावजूद पहले युवती के साथ संबंध बनाए और फिर गर्भवती होने पर हत्या की प्लानिंग की.
Police reaching the spot of the crime and investigating.

वारदात की जगह पर पहुंचकर छानबीन करती पुलिस.

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह में प्रेम प्रसंग में गर्भवती महिला की हत्या की साजिश में पुलिस ने खुलासा किया है. सिंग्रामपुर में लव कैमेस्ट्री में पुलिस ने खुलासा किया है. युवती का आरोपी युवक पवन वर्मन से बीते कई महीनों से प्रेम प्रसंग चला रहा था. आरोपी पवन बर्मन ने शादीशुदा होने के बावजूद पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया. फिर युवती की हत्या की साजिश रची.

गर्भवती होने पर हत्या की साजिश रची

आरोप है कि पवन बर्मन ने शादीशुदा होने के बावजूद पहले युवती के साथ संबंध बनाए और फिर गर्भवती होने पर हत्या की प्लानिंग की. आरोपी मोटरसाइकिल से युवती को बहला फुसलाकर अपने मामा के लड़के साथ कटनी के माधव नगर के रास्ते से होते हुए रविवार की देर रात दमोह जिले के जबेरा थाना इलाके के सिंग्रामपुर की तेलन घाटी लेकर पंहुचा. इस सूनसान जंगली इलाके में पहले तो युवती को कुछ नशीली दवा का सेवन कराया गया फिर उसके दरिंदो ने घिनोनी करतूत को अंजाम दिया.
युवती ने जब अपने साथ जोर जबर्दस्ती का विरोध किया तो आरोपियों ने युवती की बेहरमी से पिटाई की. इसके बाद घाटी से नीचे फेंककर फरार हो गए.

युवती घनी झाड़ियों में फंसी

घाटी से फेंकने के बाद युवती घनी झाड़ियों में फंस गई. इसके बाद घण्टों तक युवती चीखती चिल्लाती रही. सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों को युवती की चीख सुनाई दी. जिसके बाद आनन-फानन में राहगीरों ने मामले की जानकारी जबेरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को खून से लतपथ हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया. 6 महीने की गर्भवती युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने पीड़िता को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले दोनों ही आरोपियों पवन बर्मन और निगम रैकवार को कटनी पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ अपहरण बलात्कार, जान से मारने की कोशिश और हरिजन अत्याचार का मामला शून्य पर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Indore: हिंदू युवती को कमरे में बंद करके बनाया बंधक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला, आरोपी अयाज खान गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें