महाशिवरात्रि के लिए बाबा महाकाल के दरबार में तैयारियां शुरू, रंग-रोगन किया जा रहा, 30 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
महाशिवरात्रि पर्व के लिए महाकाल मंदिर में तैयारियां शुरू
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. मंदिर में रंग-रोगन से लेकर कई सारी व्यवस्थाओं को नया रूप दिया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसे लेकर भी व्यवस्था की जा रही है.
मंदिर के शिखर को चमकाया जा रहा
मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. महाकालेश्वर मंदिर के शिखर की साफ-सफाई की जा रही है. धुलाई की जा रही है. इसके साथ ही कोटितीर्थ कुंड, गर्भगृह और परिसर में स्थित मंदिरों आदि की सफाई और अन्य कार्य किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर को आकर्षक लाइट्स से सजाया जा रहा है. जिससे रात के समय मंदिर और सुंदर दिखे.
विदेशी फूलों से सजेगा बाबा का दरबार
बाबा महाकाल के दरबार को देसी-विदेशी फूलों से सजाया जाएगा. फूल को बेंगलुरु, थाईलैंड और इंडोनेशिया से मंगाया जाता है. बाबा को दूल्हे की तरह सजाया जाता है. पिछले साल 3 क्विंटल फूल से सजाया गया था. इस साल भी बाबा सजाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर देश और विदेश से लगभग 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसे लेकर मंदिर प्रशासन व्यवस्था कर रहा है. श्रद्धालुओं को जल्द और अच्छे दर्शन हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव
हर साल की तरह इस साल भी शिप्रा नदी के तट पर शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव मनाया जाएगा. नदी किनारे घाटों पर दीये जलाकर त्योहार मनाया जाएगा. इस साल 30 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. साल 2023 में 18 लाख से ज्यादा दीये जलाये गए थे.