New Zealand में हनुमंत कथा, बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन, एकसाथ गाया ‘जन गण मन’
न्यूजीलैंड में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित से मिलने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पहुंचे.
Baba Bageshwar Dham In New Zealand: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री न्यूजीलैंड पहुंचे हैं. यहां उनसे मिलने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन पहुंचे. न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुना रहे हैं. कथा से पहले प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन ने धीरेंद्र शास्त्री और भारतीय समुदाय के साथ भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन गाया’. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को अपनी पुस्तकें भेंट की और सनातन धर्म के बारे में बताया.
भारत और न्यूजीलैंड के प्रेम के लिए की प्रार्थना
ऑकलैंड में हनुमंत कथा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘कथा से पूरे विश्व में शांति होगी. दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वॉर से बचाने के लिए ये कथा की गई है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐसे ही प्रेम बना रहे.’
डेविड ब्रीन से धर्म और आध्यात्म पर चर्चा की
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने डेविड ब्रीन धर्म और आध्यात्म पर चर्चा की. इसके साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के संबंधों को लेकर भी चर्चा हुई. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबंधित करते हुए नमस्ते कहकर शुरुआत की.
ऑस्ट्रेलिया, फिजी के बाद न्यूजीलेंड पहुंचे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनमंत कथा सुनाने के लिए 3 देशों के दौरे पर गए हैं. सबसे पहले उन्होंने 6, 7 और 8 जून को ऑस्ट्रेलिया में कथा सुनाई. इसके बाद फिजी में उन्होंने 13 से 15 जून तक कथा की. फिर 19 से 23 जून तक उनकी न्यूजीलैंड में 3 दिवसीय कथा चल रही है. आज ऑकलैंड में उनकी कथा का आखिरी दिन है.
ये भी पढे़ं: मिसाइल हमलों से दहल रहे Israel के हाइफा शहर में फंसी MP की बेटी, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार