Gwalior: जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए करना पड़ा रहा 25 दिनों का इंतजार, स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नहीं हुई भर्ती

अस्पताल में मरीज को अपना अलट्रासाउंड, एक्स-रे या हड्डी का ऑपरेशन कराना है, तो उसका नंबर 20 से 30 दिन यानी एक महीने का इंतजार करना पड़ रहा है.
File Photo

File Photo

Gwalior News: सोचिए अगर कोई मरीज बीमार है और उस मरीज को सबसे महत्वपूर्ण अल्ट्रासाउंड की जांच करानी है. इस जांच के लिए उसे 20 से 25 दिनों का इंतजार करना पड़े तो उसका क्या होगा. ऐसे हालत इन दोनों ग्वालियर के जिला अस्पताल में देखने को मिल रहे हैं, जहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड की जांच करना है तो उसे एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यह अस्पताल वेटिंग में है.

एक्स-रे के लिए भी लग रहे हैं 20 दिन

मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. लेकिन ग्वालियर के हालात बहुत बुरे हो चुके हैं. यानी कि ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में इन दिनों अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और ऑपरेशन तक के नंबर की वेटिंग में मिल रहे हैं. मसलन अगर मरीज को अपना अलट्रासाउंड, एक्स-रे या हड्डी का ऑपरेशन कराना है, तो उसका नंबर 20 से 30 दिन यानी एक महीने बाद आएगा. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का आप क्या आप अंदाज लगा सकते हैं. मरीजों का कहना है, उन्हें अल्ट्रासाउंड की जरूरत आज है, लेकिन अस्पताल में स्थिति ये है, उन्हें 20 से 25 दिन की वेटिंग मिल रही है. ऐसे में मरीजों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है.

मुरार अस्पताल 300 बेड की क्षमता है

ग्वालियर के जिला मुरार अस्पताल की 300 बेडों की क्षमता का है, लेकिन अभी भी एक रेडियोलॉजिस्ट मौजूद है. जिला अस्पताल की प्रतिदिन ओपीडी 1200 मरीजों की होती है, जिनमें हर दिन लगभग 100 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भी जाते हैं. लेकिन रोज सिर्फ 40 से 50 ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं. इसलिए यह वेटिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.

स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नहीं हो रही भर्ती

जिला अस्पताल में कई साल से रेडियोलॉजिस्ट रिटायर होते गए, लेकिन स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती नहीं हो पाई. लंबे समय बाद एक रेडियोलॉजिस्ट मौजूद है. सोचिए अगर किसी मरीज के पेट में दर्द सहित अन्य समस्याएं हैं. ऐसे में डॉक्टर भी मरीज के लक्षण आधारित दवाई लिख देते हैं. ऐसे में मरीज को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. सिविल सर्जन का कहना है कि डॉक्टर की कमी के चलते यह समस्याएं आ रही है. वहीं कलेक्टर का कहना है, वेटिंग क्यों आ रही है. इसको चेक किया जाएगा और उसके बाद लोगों को जल्दी से अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट मिल सके वह भी कोशिश की जाएगी.

ये भी पेढे़ं: Shahdol: AI से युवती की अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार, 4 महीने पहले भी इसी आरोप में हुआ था अरेस्ट

ज़रूर पढ़ें