PM Fasal Bima Yojana का पैसा क‍िसानों के खाते में भेजा गया, एमपी-छत्तीसगढ़ के किसान ऐसे चेक करें स्‍टेटस

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसान जो इस योजना के लाभार्थी हैं, वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के 35 लाख किसानों के खाते में 3900 करोड़ की राशि भेज दी गई. ये धनराशि डिजिटल भुगतान के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में रिमोट का बटन दबाकर किसानों के खाते में धनराशि ट्रांसफर किए.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के किसान भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसान जो इस योजना के लाभार्थी हैं, वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको PM बीमा किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके होम पेज पर आपको फॉर्मर कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आया OTP यहां भरना होगा.
  • अब किसान क्लेम स्टेटस (Kisan Clam Status) या एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको पॉलिसी नंबर, आधार नंबर समेत अन्य डिटेल्स यहां भरनी होगी.
  • इतना प्रॉसेस करने के बाद आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

MP के 1156 करोड़ और छत्तीसगढ़ के किसानों को 152 करोड़ रुपये

आज देशभर में किसानों को प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत 3900 करोड़ रुपये दिए गए. जिसमें मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ जबकि छत्तीसगढ़ के एक लाख 41 हजार से ज्यादा पात्र किसानों को 152 करोड़ 84 लाख से ज्यादा धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई. वहीं PM फसल बीमा योजना के तहत मिले पैसों के बाद लाभार्थियों ने खुशी का इजहार किया.

अगर बैंक ने देर की तो मिलेगा 12 फीसदी ब्याज

PM फसल बीमा योजना के अंतरर्गत लाभार्थी को अगर धनराशि मिलने में देर होती है तो बीमा कंपनी या फिर बैंक की तरफ से 12 फीसदी का ब्याज देना होता है. ये ब्याज का पैसा भी सीधे किसान के खाते में आता है.

ये भी पढे़ं: Ujjain: चुनाव आयोग का पुतला जलाने से पहले पुलिसकर्मी पुतला लेकर भागा, प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

2016 में हुई थी योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 18 फरवरी, 2016 को हुई थी. PM फसल बीमा योजना को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की जगह लाया गया था. इस योजना के जरिए देशभर के किसान मामूली प्रीमियम देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें