MP में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन; इंदौर-भोपाल में सड़कों पर उतरे लोग, उज्जैन में यूनुस सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना

MP News: प्रदर्शन में बीजेपी और उसकी छात्र संघ की इकाई ABVP ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला
Protest held against Bangladesh in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया गया

MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके अनुषांगिक संगठनों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी और उसकी छात्र संघ की इकाई ABVP ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला.

इन शहरों में दिखा प्रदर्शन का असर

इंदौर:  संघ की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. लालबाग मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. संघ की ओर से दावा किया गया कि इसमें 2.50 लाख लोग शामिल हुए. कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. इस रैली में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर और विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल हुए. राजाबाड़ा इलाके के बाजार को आधे दिन के लिए बंद रखा गया.

भोपाल:  माता मंदिर चौराहे से रैली निकाली गई जो रोशनपुरा चौराहे पर समाप्त हुई. इस रैली में एक अनुमान के मुताबिक एक लाख लोग शामिल हुए. अनाज मंडी में व्यापारियों ने खरीद-बिक्री नहीं की, दवा दुकानें बंद रहीं. इस प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh पर मेहरबान हुए टूरिस्ट; इस साल 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे, उज्जैन रहा अव्वल

जबलपुर:  बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन रैली हिमालय चौक से करमचंद चौक होते हुए घंटाघर तक निकाली गई. इस रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया. इस रैली को सनातन चेतना मंच के नेतृत्व में निकाला गया. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की थी. इसके साथ ही पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की थी.

उज्जैन:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भगवान महाकाल को जल अर्पित कर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. सर्व हिंदू समाज दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित हुआ. वहां से रैली चामुंडा माता मंदिर चौराहा, फ्रीगंज होते हुए शहीद पार्क तक गई, जहां एक सभा आयोजित की गई. सभा के बाद कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.

इन शहरों में हुआ प्रदर्शन

बड़े शहरों के अलावा ग्वालियर, देवास, कटनी, शाजापुर, राजगढ़, सागर और रीवा में भी प्रदर्शन किए गए. प्रदर्शन के साथ-साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

ज़रूर पढ़ें