भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर MP में प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- खेल का सम्मान लेकिन अभी शहीदों के परिजनों का साथ देने की जरूरत
सीधी में भाजपा कार्यालय के बाहर शिव सैनिकों का प्रदर्शन.
MP Politics on IND Vs Pak: भारत आज एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रहा है. पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने को लेकर देशभर में कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा वाले अपनी बातों से पलट जाते हैं. पाकिस्तान जैसे नफरती देश से मैच खेलने जा रहे हैं.
‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते’
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तान से होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया है. पटवारी ने कहा, ‘आज मैं आप सबसे पवित्र भाव के लिए रूबरू हुआ हूं. खेल देश के लिए बड़ी सेवा है. जैसे सेना में शहादत देता हुआ सैनिक होता है, वैसे ही देश के लिए खेलता हुआ खिलाड़ी होता है. हर रोज पसीना बहाना पड़ता है. अभी मैं आप सबसे आग्रह करना चाहता हूं कि. अगर चीन और यूरोप के देशों से तुलना की जाए तो हम खेल में बहुत पीछे हैं. स्पोर्ट्स में बच्चे को डालो अगर वो देश के लिए खेल पाए तो गौरव का विषय है.
लेकिन एक बहन ने कहा है कि पाकिस्तान से मैच होना मेरे पति की शहादत का अपमान है. हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. भाजपा और भाजपा से जुड़े लोग पिच खोद देते थे कि अगर पाकिस्तान से मैच होगा तो अच्छा नहीं होगा. देश को अलग-अलग तरीके से उत्तेजित करते थे और नफरत की भावना फैलाते थे.’
हम खेल और खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 14, 2025
लेकिन आज ज़रूरत है शहीदों और उनके परिजनों के साथ मज़बूती से खड़े रहने की! pic.twitter.com/2tF9ljCHNO
‘भगवान भाजपा को सद्बुद्धि दे’
जीतू पटवारी ने कहा, ‘भाजपा वालेॉ एक समय दूसरी बात करते हैं और दूसरे समय दूसरी बात करते हैं. इनको पहचानना भी तो हमे ही है. भाजपा के लोग भी इस देश के हैं. सरकार भी हमारी है. प्रधानमंत्री भी हम सबके हैं. लेकिन ये लोग कैसे अलग-अलग समय पर अलग-अलग बात करते हैं. इसका आकलन भी हमको ही करना है. भगवान इनको सद्बुद्धि दे.
हम लोग सभ्य और आगे बढ़ने वाले देश हैं. लेकिन पाकिस्तान जैसे नफरती देश से मैच होने जा रहा है. भाजपा हर समय पलट जाती है.’
सीधी में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन
भारत और पाकिस्तान के 20-20 क्रिकेट मैच को लेकर शिव सैनिकों ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. शिव सैनिकों ने कहा कि ये भाजपा का दोहरा चरित्र है. पैसा कमाने के चक्कर में देश के स्वाभिमान से समझौता किया जा रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Raja Raghuwanshi Murder Case: जेल में नहीं रहना चाहती है सोनम, जमानत के लिए दी याचिका