MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर इंदौर में फूटा लोगों का गुस्सा, आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे लोग

विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़कों पर उतरीं. इस दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज उठा.
Protest against Bangladesh in Indore under the leadership of Akash Vijayvargiya.

आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर में बांग्लादेश के विरोध में प्रदर्शन.

MP News: बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों का आक्रोश फट पड़ा है. बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतरे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में हजारों लोग काले कपड़े पहने, हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया. बड़ा गणपति से शुरू हुई आक्रोश रैली राजवाड़ा पर जाकर खत्म हुई. लगभग एक किलोमीटर लंबी रैली का जगह जगह स्वागत भी किया गया. आक्रोशित लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के शांति के लिए मिला नोबेल पुरस्कार वापस लेने की बाते लिखी हुई थी. दीपू दस की बेरहमी से हत्या और उसके शव को जलाने के बैनर लोगो के हाथों में थे.

कांग्रेस नेताओं के प्रति जताया आक्रोश

रैली में विस्तार न्यूज़ से खास चर्चा करते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आक्रोश है. स्वीडन की सरकार से मांग की गई है कि मोहम्मद युनुस को शांति के लिए दिया गया नोबेल वापस लिया जाए. आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए कहा कि फिलिस्तीन पर इजराइल के हमलों का कांग्रेस नेताओं ने संसद समेत तमाम जगहों पर विरोध किया था, लेकिन इन्हीं कांग्रेस नेताओं के मुंह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर एक शब्द भी नहीं फूट रहा. बांग्लादेश में दीपू दास और अमृत मंडल की बेरहमी से की गई हत्या पर विजयवर्गीय ने वहां के बहुसंख्य मुस्लिमों के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के घर जलाए जा रहे है, हम भारत में बहुसंख्यक है, लेकिन हम बहुत ही प्रेम भाव से रहते है, लेकिन वो लोग ऐसे नहीं है. हम उनसे कहना चाहते हैं कि वह लोग सुधर जाएं, यदि ऐसा ही चला रहा तो हम यहां एक भी घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे प्रशासन अपना काम करता रहे, लेकिन हम यह लोगों के आईडी चेक करेंगे और जो भी अवैध रूप से यहां रह रहे घुसपैठियों को निकलेंगे.

BJP का नहीं था एक भी झंडा

इस जन आक्रोश रैली का आयोजन बीजेपी के ही पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में किया गया. हजारों लोगों की इस रैली में नगर निगम के एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा, अश्विनी शुक्ल और निरंजन चौहान गुड्डू के साथ ही विधानसभा क्षेत्र 1 और 3 के कई बीजेपी पार्षद, बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए लेकिन हजारों लोगों में से किसी के भी हाथ में बीजेपी का एक भी झंडा नहीं था. यह रैली आकाश विजयवर्गीय की ही थी, इसमें बीजेपी का कोई स्टैंड नहीं था. इस मामले को लेकर शायद बीजेपी किसी भी विरोध से दूर है.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘मैंने गलतियां जरूर की, लेकिन छल नहीं किया’, चौथी शादी के बाद विवादों में आए दीपक जोशी ने दी सफाई

ज़रूर पढ़ें