Bhopal: वार्ड 31 की भाजपा पार्षद के जाति प्रमाण पत्र पर उठे सवाल, SDM ने जारी किया नोटिस

Bhopal News: टीटी नगर एसडीएम ने पार्षद को नोटिस जारी करते हुए जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
In Bhopal, the SDM issued a notice to the corporator

भोपाल में पार्षद को एसडीएम ने दिया नोटिस

Bhopal News: भोपाल के वार्ड 31 की भाजपा पार्षद ब्रजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद सामने आया है. टीटी नगर एसडीएम ने पार्षद को नोटिस जारी करते हुए जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी.

शैलेश सेन ने पार्षद के जाति प्रमाण पत्र को दी चुनौती

कोलार निवासी शैलेश सेन ने पार्षद ब्रजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी है. शैलेश सेन स्वयं वार्ड 31 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. उनका आरोप है कि पार्षद ब्रजुला सचान ने कुर्मी जाति के प्रमाण पत्र का उपयोग कर चुनाव लड़ा और चुनाव जीता है. शैलेश सेन का कहना है कि प्रमाण पत्र की वैधता पर गंभीर संदेह है और इसकी विधिवत जांच की जानी चाहिए.

पहले भी दो बार जारी हो चुके नोटिस

मामले में यह भी सामने आया है कि इससे पहले दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं. अब एक बार फिर टीटी नगर एसडीएम कार्यालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है. टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि की है. मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई पार्षद की उपस्थिति और जवाब के बाद तय की जाएगी.

ये भी पढे़ं- इंदौर के भागीरथपुरा में पानी से खौफ! RO वाटर से बन रही चाय, महिलाओं का नगर निगम पर फूटा गुस्सा

ज़रूर पढ़ें