Ujjain में राहगीरी का आयोजन, मुख्यमंत्री ने लाठी घुमाई और पंजा लड़ाया, बोले- स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार

Ujjain News: शहर के कोठी रोड पर राहगीरी का आयोजन किया गया. इस रोड के एक किमी के इलाके को विशेष तौर पर सजाया गया
Rahgiri was organized in Ujjain, CM Mohan Yadav participated

उज्जैन में राहगीरी का आयोजन किया गया, सीएम मोहन यादव हुए शामिल

Ujjain News: सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को उज्जैन (Ujjain) में राहगीरी उत्सव का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने ‘रन फॉर गुड हेल्थ’ (Run For Good Health) मैराथन को हरी झंडी दिखाई. शहर में कोरोना के बाद पहली बार राहगीरी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के हर वर्ग के लोग शामिल हुए. अलग-अलग तरह की एक्टिविटी का आयोजन किया गया.

सीएम ने घुमाई लाठी और लड़ाया पंजा

शहर के कोठी रोड पर राहगीरी का आयोजन किया गया. इस रोड के एक किमी के इलाके को विशेष तौर पर सजाया गया. इसमें अलग-अलग गतिविधियों को शामिल किया गया. सीएम ने अपनी सहभागिता दी. मुख्यमंत्री ने लाठी घुमाकर सबको चौंकाया और पंजा भी लड़ाया. घोड़े की सवारी भी की.

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित ‘रन फॉर गुड हेल्थ’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई एवं राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: Bhopal पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, 68 लोग गिरफ्तार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा सुबह भ्रमण अवश्य करें, योग करें. स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा सुख है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

सुबह 5 बजे राहगीरी का आयोजन घंटी, झांझ-मंजीरे के साथ किया गया. शहर के युवा, बच्चे और बूढ़े सभी लोग शामिल हुए. इसमें तरह-तरह की गतिविधियां की गईं. इनमें शास्त्रीय नृत्य, जुंबा, लोक नृत्य, योग आदि किया गया.

ज़रूर पढ़ें