MP News: दिल्ली में आज राहुल-खड़गे लेंगे एमपी कांग्रेस की अहम बैठक, संगठन और रणनीति पर होगा मंथन
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
MP News: दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है. दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बैठक में मनरेगा का नाम बदले जाने, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दे, संगठन के विस्तार और आगे की राजनीतिक रणनीति पर मंथन होगा.
संगठन नियुक्तियों को लेकर होगी चर्चा
संगठन सृजन अभियान के तहत अगस्त में प्रदेश के सभी 71 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद से ही जिला अध्यक्ष बिना कार्यकारिणी के काम कर रहे हैं. ऐसे में जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी के गठन, संगठन में होने वाली नियुक्तियों और ढांचे को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी. राहुल गांधी संगठन में नियुक्त पदाधिकारियों से काम लेने के तरीके और उनके कार्य की निगरानी की प्रक्रिया पर भी दिशा-निर्देश देंगे.
एमपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाेंगे शामिल
इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढे़ं- ‘कांग्रेस आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट हैं’, उमंग सिंघार बोले- कामकाज की हो रही मॉनिटरिंग