Khandwa: गैंगरेप पीड़िता के परिवार से राहुल गांधी ने की बात, कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने मोबाइल से किया वीडियो कॉल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश की खंडवा गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल के जरिए राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से बात करवाई.
Congress MLA Vikrant Bhuria made Rahul Gandhi talk to the son of the gangrape victim on mobile.

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने मोबाइल पर गैंगरेप पीड़िता के बेटे से राहुल गांधी की बात करवाई.

Khandwa Gang Rape: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश की खंडवा गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बातचीत की है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल के जरिए राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से बात करवाई. पीड़िता के बेटे से राहुल गांधी ने दुख जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी से बातचीत का वीडियो भी जारी किया है. इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीन सदस्यीय दल बनाकर पीड़िता के परिवार से मिलने भेजा था.

गैंगरेप को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है

खंडवा जिले में आदिवासी महिला से गैंगरेप के मामले में विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. गैंगरेप के मामले में प्रदेश कांग्रेस ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने सोमवार को खंडवा जाकर रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस दल में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और भीकनगांव से विधायक झूमा सोलंकी शामिल थे. कांग्रेस के साथ जांच दल ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की. कमेटी ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है. इसके साथ परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपये देने की मांग की है.

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा था, ‘रौंगटे खड़े कर देने वाली और दर्दनाक घटना है. जिस तरह महिला के साथ गैंगरेप किया गया, गर्भाशय भी बाहर आ गया था, ये समझ से बाहर है. सरकार पर निशाना साधते हुए शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी तरह का कानून का भय नहीं बचा हुआ है. वहां (खंडवा) के विधायक गलत बयान देकर गायब हैं. आरोपियों में कानून का डर नजर नहीं आ रहा है. पड़ोस के लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया.

दरिंदगी की हद पार कर दी

मध्य प्रदेश के खंडवा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था. जहां 45 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की मौत हो गई.

ज़रूर पढ़ें