पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों से अलग-अलग चर्चा करेंगे राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कई बड़े नेता बैठक में नहीं पहुंचे
राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया.
MP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बैठक की. लेकिन इस बैठक में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ समेत कई बड़े नेता नदारद रहे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अरुण यादव समेत अन्य नेता मीटिंग में शामिल हुए. कांग्रेस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राहुल गांधी सभी जिला अध्यक्षों से अलग-अलग बात करेंगे.
राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे डिनर
पचमढ़ी में राहुल गांधी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को राजनीति के गुर सिखाएंगे. राहुल गांधी आज कांग्रेस नेताओं के साथ डिनर भी करेंगे. बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों से चर्चा के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए पचमढ़ी में ही रुकेंगे. वहीं बैठक में सभी नेताओं ने राहुल गांधी को सुझाव दिया है कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाया जाए, क्योंकि आजकल किसी को वोट नहीं देने दिया जा रहा है.
‘राहुल गांधी ने संगठन को गांव-गांव तक पहुंचने के निर्देश दिए’
कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक खत्म होने के बाद गोविंद सिंह ने जानकारी दी है. गोविंद सिंह ने बताया, ‘राहुल गांधी ने आगामी 3 सालों के लिए पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं. जिला कांग्रेस काफी मजबूत बनाई जाए. संगठन का विकेंद्रीकरण होगा उसके बाद बूथ स्तर पर जाएंगे. जो जिला अध्यक्ष काम नहीं करेगा, पार्टी के एजेंडें पर सफल नहीं हुए तो संगठन से उन्हें बदला भी जा सकता है. जन समस्या पर अध्यक्ष किसी को भी आंदोलन करने के लिए रोकेंगे भी नहीं. पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक जल्द हो. उसमें जो फैसला हो, उसको जल्द ही पूरा किया जाए. 6 महीने के अंदर समीक्षा होगी. जो काम नहीं करेगा उसको बदला भी जाएगा.
वहीं कमलनाथ के मीटिंग में ना पहुंचने पर भी गोविंद सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ बड़े नेता हैं, वह बिहार के चुनाव प्रचार में फंसे होंगे. इसलीए नहीं आ पाए हैं.’
ये बड़े नेता रहे नदारद
राहुल गांधी की मीटिंग में मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता नहीं पहुंचे. इसमें विधायक अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेता शामिल हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित नेता बैठक में शामिल हुए .
‘बिहार में चुनाव हैं और राहुल गांधी पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे’
वहीं राहुल गांधी के पचमढ़ी दौरे पर बिहार में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘बिहार में चुनाव चल रहा है और राहुल गांधी छुट्टी मनाने पचमढ़ी भाग गए हैं. इधर घोड़ी तैयार, बाराती भी तैयार लेकिन दूल्हा भाग गया. उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी है.’
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार, CID कर रही पूछताछ, दलाल के जरिए आई थी भारत