‘पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं…’, राहुल गांधी के दौरे पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का तंज

MP News: राहुल गांधी के भोपाल दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होगी
Former Congress President Rahul Gandhi and Cabinet Minister Vishwas Sarang (file photo)

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (फाइल तस्वीर)

MP News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज भोपाल के दौरे पर हैं. राहुल गांधी राजा भोज एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर तक रोड शो करेंगे. इसके साथ ही रवींद्र भवन में संगठन की 4 बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं.

‘केवल गांधी परिवार का सृजन हो रहा है’

राहुल गांधी मध्य प्रदेश में गुजरात मॉडल को लागू करेंगे. ये पहली बार है जब आलाकमान जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेंगे. एमपी कांग्रेस के लिए ‘सृजन अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस पर विश्वास सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी का ये दौरा पॉलिटिकल टूरिज्म का हिस्सा है, वे पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेहरू परिवार कोई भी कार्यक्रम पार्टी के सृजन के लिए नहीं बनाती है, बल्कि अपने परिवार के सृजन के लिए करती है.

कैबिनेट मंत्री सारंग ने निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होगी. भोपाल में लगे होर्डिंग्स और पोस्टर में हर हिस्ट्रीशीटर के साथ राहुल गांधी तस्वीर दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें: MP में पहले से है ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीट’ का ट्रेंड! जानें CM मोहन यादव से पहले शिवराज और कमलनाथ ने कब और कहां की थी बैठकें

रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में विपरीत परिस्थिति में जो कांग्रेस के साथ जो कार्यकर्ता खड़ा है. उस पर भी अगर विश्वास कर रहे तो कांग्रेस किस पर विश्वास कर रही, फिर किसके बलबूते पर कांग्रेस चलेगी और खैर हमें तो कोई नहीं, राहुल गांधी जी आएं, सोनिया गांधी जी आएं, प्रियंका गांधी जी आएं या और कोई बचा हुआ गांधी है. उन्होंने आगे कहा कि 100 राहुल गांधी आएं, एक नहीं 100 जीतू बदल जाएं कोई भी कांग्रेस बदलने वाली नहीं है.

ज़रूर पढ़ें