भोपाल पहुंचे राहुल गांधी, ये रास्ते रहेंगे बंद, जानिए पूरा ट्रैफिक प्लान
राहुल गांधी के भोपाल दौरे के लिए ट्रैफिक प्लान
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को भोपाल पहुंचे. 10 साल बाद कांग्रेस दफ्तर जाएंगे. पार्टी संगठन की बैठक भी लेंगे. जहां पार्टी की ओर से राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयारियां की हैं, जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्लान तय किया है. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद पार्टी मुख्यालय जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.
रोड शो के रूट वाला रास्ता रहेगा डायवर्ट
राहुल गांधी सुबह करीब 10.30 बजे भोपाल पहुंचे. राजा भोज एयरपोर्ट से रवाना होकर लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, लिंक रोड नंबर-1 और 1250 चौराहा होते हुए कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे. रोड शो के दौरान इस रूट के आसपास के मार्ग को डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhabhut Singh: कौन हैं राजा भभूत सिंह? जिनके सम्मान में पचमढ़ी में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
जो ट्रैफिक पॉलिटेक्निक चौराहा से VIP रोड जाता और आता है, उसे मोती मस्जिद, सदर मंजिल, कलेक्टरेट, लालघाटी ओवर ब्रिज से संचालित किया जाएगा. रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर आने और जाने वाले यातायात को गांधी पार्क, पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, तलैया थाना तिराहा, भारत टॉकीज चौराहा और हमीदिया रोड होकर डायवर्ट किया जाएगा.
लिंक रोड नंबर-1 रहेगी बंद
राहुल गांधी के पीसीसी दफ्तर के दौरे के दौरान लिंक रोड नंबर एक बंद रहेगी. लोग लिंक रोड नंबर दो का इस्तेमाल कर सकेंगे. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इसके साथ ही जिनके पास पीसीसी दफ्तर में एंट्री की इजाजत होगी, उन्हें ही अंदर जाने दिया जाएगा.