गौहरगंज रेप केस: आरोपी को फांसी की मांग के बीच मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बड़ा बयान, बोले- जिंदा रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि…
गौहरगंज रेप केस का आरोपी सलमान और एमपी के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (फाइल फोटो)
Raisen Rape Case Update: रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान की फांसी और एनकाउंटर की मांग की जा रही थी. इसी बीच मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बयान दिया है. आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर भी हुआ है. पुलिस के अनुसार, आरोपी सलमान पिस्टल छुड़ाकर भागने का प्रयास कर रहा था, जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी.
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आरोपी सलमान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “जिंदा रखना इसलिए जरूरी है कि पता तो चले कौन-कौन मददगार थे. सजा तो सबको मिलेगी…”

चॉकलेट के बहाने की थी दरिंदगी
बता दें, गौहरगंज में आरोपी सलमान ने 21 नवंबर को चॉकलेट दिलाने के बहाने मासूम को जंगल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था. बच्ची लहुलुहान हालत में मिली थी, जिसे बाद में एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद 23 वर्षीय आरोपी सलमान पुलिस को चकमा देकर भागता रहा. जिसे गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है.
जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली
आरोपी सलमान को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी. इस दौरान अचानक रास्ते पर गाड़ी पंचर हो गई. गाड़ी पंचर होते ही मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पुलिसकर्मी की बंदूक लेकर भागने लगा. इस दौरान फायरिंग का भी प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गोली सलमान के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल, उसका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गौहरगंज रेप केस: आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर सीएम मोहन यादव बोले – कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
कोई भी वकली नहीं लड़ेगा केस
अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है. वकीलों ने भी आरोपी सलमान का केस न लड़ने का निर्णय लिया है. अधिवक्ता संघ ने साफ कहा कि कोई भी वकील इसका केस नहीं लड़ेगा. अगर कोई बाहर से भी वकील केस लड़ता है तो उसे समझाएंगे. सारे वकील मिलकर मासूम बच्ची को न्याय दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि कोई अधिवक्ता मेमो नहीं लगाएगा. इसके अलावा वकीलों ने आरोपी को जिंदा जलाने की भी मांग की है.