Raisen: महिला सब इन्स्पेक्टर से लव जिहाद का मामला, अमन बनकर की शादी, 22 टुकड़े करने की दी धमकी
रायसेन लव जिहाद केस: अमन बनकर महिला सब इन्स्पेक्टर से की शादी
Raisen News: भोपाल लव जिहाद (Bhopal Love Jihad Case) का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, हर दिन कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के रायसेन से लव जिहाद मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने अमन बनकर एक महिला सब इन्स्पेक्टर से शादी कर ली. दो साल बाद मालूम चला कि आरोपी का असली नाम इश्तिहाक है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मंडीदीप पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि पीड़िता पहले भोपाल के पुलिस थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अमन नाम के शख्स से हुई. इस दौरान महिला सब इन्स्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और साल 2019 में शादी कर ली. पीड़िता ने सब-इन्स्पेक्टर का एग्जाम भी पास कर लिया और रायसेन में तैनात हो गई. दोनों का एक बच्चा भी है.
कैसे पता चली सच्चाई?
साल 2020 में पीड़िता को आरोपी का लैटर मिला. इसमें उसका नाम ‘अमन’ की जगह ‘इश्तिहाक अहमद’ लिखा हुआ था. सच्चाई पता लगने के बाद भी पीड़िता बच्चे और शादी को बचाने के लिए रहती रही. इसके बाद अहमद महिला से मारपीट करने लगा. धीरे-धीरे महिला ने आरोपी से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसी साल फिर आरोपी ने सब-इन्स्पेक्टर से उसके घर जाकर मारपीट की. जिसका महिला ने विरोध करते हुए घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और धर्म छुपाकर शादी का मामला मंडीदीप थाने में दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें: Video: इंदौर में थाने के अंदर TI और BJP पार्षद के बीच बहस, थानाध्यक्ष बोले- मेरी रगों में मुस्लिम खून नहीं बह रहा
22 टुकड़े करने की दी धमकी
आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद में एक कैफे चलाता था. ज्यादातर समय भोपाल में बिताता था और बीच-बीच में रायसेन आया-जाया करता था. जब उसे मालूम चला कि पीड़िता को उसकी सच्चाई पता चल गई है तो वह मारपीट के साथ अक्सर धमकी दिया करता था. कहता था कि किसी को सच्चाई पता तो 22 टुकड़े कर दूंगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई.