भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सर्वे में ग्वालियर-जबलपुर भी टॉप टेन में शामिल
राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (फाइल तस्वीर)
Bhopal Airport: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) ने कमाल कर दिया है. पूरे देश में हवाई अड्डे को पहला स्थान मिला है. ये शहर के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. राष्ट्रीय ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (National Customer Satisfaction Index) इस सर्वे में भोपाल को पहला स्थान मिला है. भोपाल के अलावा इस सर्वे में ग्वालियर और जबलपुर को भी स्थान मिला है.
कम ट्रैफिक वाली कैटेगरी में खजुराहो नंबर वन
राष्ट्रीय ग्राहक संतुष्टि सूचकांक सर्वे में मध्य प्रदेश के हवाई अड्डों ने धूम मचा दी है. 15 लाख पैसेंजर वाली श्रेणी में भोपाल ने बाजी मारी है और पहला स्थान प्राप्त किया है. हाल ही में राजा भोज एयरपोर्ट पर कई सारे बदलाव किए गए थे, जिनमें डिजी यात्रा (Digi Yatra) से पैसेंजर एंट्री शामिल है. इसके अलावा ग्राउंड हैंडलिंग, चेक-इन सेवा और फ्लाइट स्क्रीन इंफोर्मेशन सर्विस को आसान बनाया गया है. कम ट्रैफिक वाली कैटेगरी में खजुराहो एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला है. भोपाल को 4.99 अंक मिले.
भोपाल एयरपोर्ट को कनेक्टिंग फ्लाइट से जोड़ा गया
भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे को पैसेंजर फ्रेंडली बनाया गया है. दिल्ली और मुंबई से विदेश की कनेक्टिंग फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. इसके लिए भोपाल को पूरे अंक मिले हैं. इसके अलावा यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है. इस में शॉपिंग फैसिलिटी, मनी एक्सचेंज, 24*7 पार्किंग, चेक-इन स्टाफ, वेटिंग एरिया फैसिलिटी को भी बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कांति बम का ‘CM वाला केक’! जन्मदिन का सेलिब्रेशन हो रहा वायरल, जानें क्या है मामला
सर्वे में इंदौर शामिल नहीं
इस सर्वे में ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट को 6वां और जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को सातवां स्थान मिला है. देश भर के 58 शहरों के लिए हुए सर्वे में इंदौर को शामिल नहीं किया गया है.