राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी राज कुशवाहा की मां ने अपने बेटे को बताया निर्दोष, बहन बोली- सोनम को दीदी कहता था भैया

raja raghuwanshi murder case: राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा की मां ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. पुलिस झूठ बोल रही है. वहीं राज की बहन का कहना है कि मेरे भाई को फंसाया जा रहा है. उसने कुछ नहीं किया है
Mother of Raj Kushwaha, accused in Raja murder case, said my son is innocent

राजा हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा की मां ने कहा मेरा बेटा निर्दोष है

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में आरोपी राज कुशवाहा समेत 4 आरोपियों को मंगलवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया गया. चारों आरोपियों को इंदौर से शिलांग 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा जाएगा. जहां मेघालय पुलिस आरोपियों से राजा हत्याकांड और सोनम से कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी. विस्तार न्यूज़ की टीम मंगलवार को आरोपी राज कुशवाहा के घर पहुंची. राज मां और बहन ने बताया कि उसे फंसाया जा रहा है.

‘पुलिस झूठ बोल रही है’

आरोपी राज की मां ने विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि राज बेकसूर है, उसने कुछ नहीं किया है. मेरे बच्चे ने मर्डर नहीं किया है. पुलिस झूठ बोल रही है. मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता है.

‘मेरे भाई को फंसाया जा रहा है’

राज की बहन का कहना है कि मेरे भाई को फंसाया जा रहा है. उसने कुछ नहीं किया है. सोनम की पिता की दुकान में दो से ढाई साल से काम करता था. सोनम से हम लोगों ने एक ही बार मुलाकात की है. उसके (सोनम) के घर के बारे में नहीं पता लेकिन भाई दुकान और गोदाम जाता था, उसके बारे में ही बताता था. कभी-कभी सोनम का फोन आता था तो भैया सोते रहते थे तो हम लोग फोन उठाते थे. वो (सोनम) कहती थीं कि 9 बजे गए हैं लेट हो जाएगा गोदाम जाने में 10 बजे तक पहुंचना होगा. गाड़ी में माल रखवाना है और गाड़ी लगवानी है, बस इतनी ही बात होती थी.

‘फोन पर बात करते हुए कभी नहीं देखा’

राज की बहन ने आगे कहा कि हमने भैया को सोनम से फोन पर बात करते हुए कभी नहीं देखा. ऐसा भी हमने कभी नहीं देखा कि किसी से लंबी-लंबी बात होती हो. उसके (राज) पास बार-बार ऑफिस के ही फोन आते थे. जरूरी काम से कभी किसी क्लाइंट के, कभी किसी क्लाइंट के फोन आते थे. आरोपी राज कुशवाह की बहन ने आगे बताया कि परसो के दिन भैया ने नहाया-धोया, उसने कहा कि मुझे मंदिर जाना है. व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर का जींस पहना था. भैया ग्यारस का उपवास रखता था और विशाल भैया मंगलवार का उपवास रखता था.

ये भी पढ़ें: शिलांग पुलिस को मिली सोनम की रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा मेघालय, खुलेंगे राजा रघुवंशी की हत्या के राज?

‘विशाल को राखी बांधते थे’

आरोपी विशाल के बारे में राज की बहन ने कहा कि विशाल और राज हमारे भाई हैं. हम विशाल को भी राखी बांधते थे. हम राजा भैया के भाई और गोविंद भैया से अपील करेंगे कि राज भैया निर्दोष हैं. आनंद और आकाश को नहीं जानते हैं, हम उनसे कभी नहीं मिले हैं. विशाल अपने मम्मी-पापा के साथ नंदबाग में रहता है. जब ये सब हुआ उसके एक दिन पहले उनके मम्मी-पापा शिलांग गए हुए थे.

‘सोनम को दीदी बोलता था भैया’

शिलांग वारदात पर राज की बहन ने कहा कि राज भैया ने बताया कि राजा और सोनम शादी के बाद शिलांग गए थे. उनके साथ बड़ा हादसा हो गया. बहन ने बताया कि सोनम को दीदी बोलता था. हमारे पिताजी 11 मई को शांत (मृत्यु) हो गए थे, इसलिए हम इस दिन कोई त्योहार नहीं मनाते और कोई पूजा-पाठ नहीं करते हैं. इसलिए हम शादी में नहीं गए थे. राज भैया, सोनम को दीदी बोलता था. दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता था. हमेशा दीदी-दीदी करके बोलता था.

ज़रूर पढ़ें