Raja Raghuwanshi Murder Case: प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर लेकर आई SIT, एक घंटे तक ली घर की तलाशी
इंदौर: एसआईटी ने आरोपी शिलोम जेम्स के घर की तालाशी ली
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस इस मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) आरोपी शिलोम जेम्स को लेकर शनिवार यानी 28 जून की देर रात इंदौर पहुंची. यहां आरोपी से SIT से पूछताछ की.
एमआर-3 स्थित घर लेकर पहुंची टीम
SIT आरोपी शिलोम जेम्स को इंदौर के MR-3 इलाके में स्थित उसके घर लेकर पहुंची. जहां टीम ने घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के आभूषण के बारे में भी तलाशी ली है. अब तक एसआईटी राजा और सोनम के आभूषण रिकवर नहीं कर पाई है. शिलोम वहीं शख्स है जिसने सोनम रघुवंशी को इंदौर में रुकने में मदद की थी. देवास नाके स्थित महालक्ष्मी नगर में फ्लैट का इंतजाम किया था.
शिलोम की कार से 50 हजार रुपये बरामद
राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर आई थी तो उसके लिए फ्लैट किराए पर लिया था. विशेष जांच दल (SIT) ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद किए थे. बताया जा रहा है कि ये पैसे सोनम रघुवंशी के हैं, जो उसने ब्लैक बैग में पिस्टल, गहने और दूसरे कागजात के साथ रखे थे.
ये भी पढ़ें: Bhopal: सामान्य प्रशासन विभाग का फरमान! 30 जून तक सेल्फ एसेसमेंट करें कर्मचारी वरना नहीं मिलेगी सैलरी
SIT को मिली पिस्टल
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मेघालय पुलिस ने बुधवार यानी 25 जून को इंदौर के पलासिया नाले से एक सफेद बैग बरामद किया था, जिसमें पिस्टल मिली थी. बताया जा रहा है कि पहले इसी पिस्टल का इस्तेमाल राजा की हत्या में किया जाना था. जब पिस्टल से राजा की हत्या करने का प्लान सफल नहीं हो पाया तो शिलांग ले जाकर राजा की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पिस्टल को नाले में फेंका था. मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की सर्च ऑपरेशन चला रही है, लैपटॉप और सोनम के मोबाइल की तलाश अभी भी की जा रही है.