कौन है लोकेंद्र तोमर? जिसे पुलिस ने ग्वालियर से किया गिरफ्तार, सोनम के रहने के लिए लिया था फ्लैट
राजा रघुवंशी हत्याकांड: पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से किया गिरफ्तार
MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) मामले में पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर के गांधी नगर से गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस तोमर को मेघालय पुलिस को सौंपेगी. तोमर पर आरोप है कि शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी को इंदौर में रुकने में मदद की थी. इसके साथ ही आरोप है कि सोनम के काले बैग को छिपाने की कोशिश की थी, जिसमें पिस्टल, जेवरात, कपड़े और 5 लाख रुपये थे.
कौन है लोकेंद्र तोमर?
राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder Case) देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस इंदौर में लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इस मामले में हर दिन कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं. ग्वालियर के गांधीनगर से जिस लोकेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया, उसकी आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के साथ चैट सामने आई थी. इस चैट से खुलासा हुआ है कि दोनों ने मिलकर इंदौर के देवास नाके पर एक फ्लैट किराए पर लिया था. इसी फ्लैट में सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद आकर रुकी थी.
#BreakingNews : राजा हत्याकांड मामले में लोकेंद्र तोमर की हुई गिरफ्तारी, लोकेंद्र के ही मकान में रूकी थी सोनम…#rajaraghuvanshi #rajaraghuvanshicase #SonamRaghuvanshi #indorecouplecase #VistaarNews @anshikaaadubey @AnilGaur1991 @akshatmishra_05 pic.twitter.com/XEutqWjlcN
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
कोर्ट ने मंजूर की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड
प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने अशोकनगर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को ही इंदौर कोर्ट में पेश किया था. न्यायालय ने 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दी है. शिलोम जेम्स के वकील कृष्ण का कहना है कि इस केस में उन्हें फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाढ़-बारिश को लेकर CM मोहन यादव का अफसरों को निर्देश, बोले – नागरिकों को ना हो परेशानी, आपदा दल रहे अलर्ट
राज पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था
एसआईटी ने इंदौर के हीराबाग स्थित फ्लैट से सोनम का ब्लैक बैग बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम इसी फ्लैट में आकर रुकी हुई थी. ये भी सामने आ रहा है कि आरोपी राज कुशवाहा पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था. इसके लिए उसने आकाश, आनंद और विशाल को इसके लिए हायर किया था. बताया जा रहा है कि 8 जून को आकाश की ललितपुर से गिरफ्तारी के बाद सोनम कार लेकर यूपी के गाजीपुर भाग गई थी.