MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने आरोपियों के साथी भरत जाधव से की पूछताछ, कॉल डिटेल में मिला था जिक्र
राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपियों के साथी भरत से शिलॉन्ग पुलिस ने की पूछताछ
MP News: राजा हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मेघालय पुलिस ने बुधवार यानी 20 अगस्त को हत्याकांड में शामिल आरोपी आकाश, आनंद और विशाल के साथी भरत जाधव को हिरासत में लिया था. भरत के अलावा अभिषेक नाम के अन्य शख्स को भी हिरासत में लिया था. दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई हत्याकांड की जांच को गति देने के लिए की गई है, जो अब नए रहस्यों की ओर इशारा कर रही है.
कॉल डिटेल से मिली जानकारी
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ का फोकस आरोपी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी द्वारा इस्तेमाल किए गए, अलग-अलग मोबाइल फोन और किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड पर है. ये मोबाइल और सिम हत्याकांड की साजिश में उपयोग किए गए हो सकते हैं. हत्याकांड में शामिल आकाश, आनंद और विशाल की भरत और अभिषेक से बातचीत होती थी. पुलिस को आरोपियों की कॉल डिटेल से दोनों की जानकारी मिली थी.
पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा
शिलॉन्ग पुलिस ने भरत और अभिषेक से किस बारे में पूछताछ की, इसके बारे में पता नहीं चल सका है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि भरत और अभिषेक इस केस में अहम कड़ी हो सकते हैं. गैंग में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की, इसके बाद दोनों को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी दस्तावेज मामले में हो सकती है 10 साल की सजा
कपड़े की दुकान में काम करता है भरत
भरत जाधव, इंदौर में रिवर साइड रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करता है. वहीं अभिषेक हीरानगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स में काम करता है. दोनों ही नंदबाग के पास मीरा कॉलोनी और गोविंद नगर में रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि दोनों राजा की हत्या के पहले एक-दूसरे के संपर्क में है. भरत के पिता ने बचाव करते हुए कहा कि उसका हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.