सोनम रघुवंशी के बैग से मिले दो मंगलसूत्र, SIT को 37 दिनों में मिली कामयाबी, लैपटॉप और पेनड्राइव भी बरामद
सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मेघालय पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से आरोपी सोनम रघुवंशी का एक बैग बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस बैग से पुलिस को गहने, लैपटॉप, पेनड्राइव और कई अन्य दस्तावेज मिले हैं. करीब 37 दिनों बाद पुलिस को गहने खोजने में कामयाबी मिली है.
बैग से मिले थे दो मंगलसूत्र
SIT ने सोनम का बैग शिलोम जेम्स के ससुराल से बरामद किया था. बताया जा रहा है कि इस बैग में दो मंगलसूत्र मिले हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इसमें से एक मंगलसूत्र राजा रघुवंशी और दूसरा आरोपी राज कुशवाहा ने दिया था. बैग से मंगलसूत्र के अलावा 6 अंगूठी, हार, रानी हार, कंगन, मांग टीका और चेन मिली है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने बैग में मिले जेवर अभी तक दिखाए नहीं हैं. पुलिस ने सोनम को दिए गहनों के बारे में पूछताछ की थी. मैंने गहनों की जानकारी पुलिस को दे दी है. बताया जा रहा है कि बैग में मिले गहने की कीमत 15-16 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगा झटका! संगठन सृजन के बीच बुरहानपुर AICC ऑब्जर्वर कुणाल पाटिल बीजेपी में होंगे शामिल
पहले भी शिलॉन्ग घूम चुकी थी सोनम
शिलॉन्ग SIT ने जिस लैपटॉप को शिलोम जेम्स की ससुराल रतलाम से बरामद किया है, इस लैपटॉप की ब्राउज हिस्ट्री भी डिलीट कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्या की प्लानिंग करते समय हिमाचल और उत्तराखंड के कई शहरों को चुना गया था. लेकिन सोनम शिलॉन्ग पहले जा चुकी थी, इसलिए शिलॉन्ग को ही हत्या के लिए चुना गया. जिससे सोनम के लिए आसानी हो.
फिलहाल क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान शिलोम हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी दे सकता है.