खाई में गिराने से पहले दो बार राजा को मारने की कोशिश कर चुकी थी सोनम, राजा रघुंवशी मर्डर केस की खौफनाक कहानी आई सामने
राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी. शादी से नाखुश राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने राजा को हनीमून के लिए शिलांग ले जाकर वहां उसकी हत्या कर दी थी. अब इस मामले में मेघायल पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें राजा की हत्या की खौफनाक कहानी सामने आई है. सोनम ने राजा को मारने के लिए पहले भी दो बार कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार वह असफल रही. इसके बाद उसने सेल्फी के बहाने खाई पर लेकर जाकर मर्डर करने की प्लानिंग की. पढ़ें पूरी कहानी-
खाई में गिराने से पहले दो बार राजा को मारने की कोशिश
मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा दाखिल की गई 790 पन्नों की चार्जशीट में राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को मारने के लिए पहले दो बार असफल प्रयास किए थे. सोनम चाहती थी कि राजा की भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी जाए, ताकि कहानी नहीं बनाना पड़े. इस वजह से वह उसे कामाख्या देवी मंदिर लेकर गई थी, लेकिन यहां असफल रही.
दूसरी बार पार्किंग में बनाया मर्डर का प्लान
जब सोनम यहां असफल हुई तो उसने शिलांग में पार्किंग इलाके में भी राजा को मारने का प्रयास किया, लेकिन यहां भी वह सफल नहीं हो पाई.
दो बार फेल होने के बाद ले गई खाई के किनारे
चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि दोनों बार जब सोनम असफल हो गई तो उसने तीसरी बार राजा की हत्या के लिए खाई का प्लान बनाया. वह सेल्फी लेने के बहाने राजा को खाई के किनारे लेकर गई. यहां पहले से बाकी के आरोपी मौजूद थे, जिन्होंने राजा पर पीछे से हमला कर दिया और राजा को मौत के घाट उतार कर खाई में फेंक दिया.
2 स्कूटर से भागे आरोपी
राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम और तीनों आरोपी आकाश, विशाल और आनंद 2 स्कूटर से मौके से भागे थे. सोनम एक आरोपी के साथ स्कूटर पर जाते हुए CCTV फुटेज में भी नजर आई थी.
5 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्टशीट
मेघालय पुलिस SIT ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें SIT ने सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताया है. यह चार्जशीट सोहरा सब डिविजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में दाखिल की गई है.
हनीमून में मर्डर
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. सोनम इस शादी से खुश नहीं थी क्योंकि वह परिवार के फर्नीचर व्यवसाय में काम करने वाले अकाउंटेंट राज से प्यार करती थी. शादी के बाद सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची और हनीमून के लिए 20 मई को मेघालय गई. 23 मई को दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा की लाश मिली. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश में सरेंडर किया. वह हत्या के बाद इंदौर में छिपने भी आई थी, लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं छिप पाई.