‘सुपारी नहीं दी, यारी-दोस्ती में की थी राजा रघुवंशी की हत्या’, राज कुशवाहा बोला- मेरा सोनम से अफेयर नहीं था

पूछताछ के दौरान राज कुशवाहा ने बताया कि उसने सुपारी किलर्स नहीं हायर किए थे, बल्कि उसके दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद ने यारी दोस्ती में साथ दिया था. राज कुशवाहा ने बताया कि वो हत्या में शामिल था लेकिन उसका सोनम से प्रेम संबंध नहीं था.
File Photo

File Photo

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग घूमने गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं. पूछताछ के दौरान राज कुशवाहा ने बताया कि उसने सुपारी किलर्स नहीं हायर किए थे, बल्कि उसके दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद ने यारी दोस्ती में साथ दिया था. राज कुशवाहा ने बताया कि वो हत्या में शामिल था लेकिन उसका सोनम से प्रेम संबंध नहीं था. राज कुशवाहा को शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था. राज के साथ ही अन्य आरोपियों से भी शिलॉन्ग पुलिस पूछताछ कर रही है.

सोनम से प्यार करने वाली बात पर चुप हो गया राज कुशवाहा

राज कुशवाहा ने सोनम के साथ प्रेम संबंध होन से इनकार किया है. भास्कर की खबर के मुताबिक जब राज से पूछा गया कि अगर तुम्हारा सोनम के साथ अफेयर नहीं था, तो वो किससे प्यार करती थी. इसका राज ने कोई भी जवाब नहीं दिया और वो चुप हो गया. राज ने कहा कि वो हत्या में शामिल था लेकिन उसका नाम सोनम के साथ ना जोड़ा जाए.

सुपारी नहीं दी, यारी-दोस्ती में हत्या की

पूछताछ के दौरान शिलॉन्ग पुलिस को कई अहम बातें पता चली हैं. एसपी विवेक स्येम ने बताया कि राज की बातों से पता चला है कि ये सुपारी किलिंग का मामला नहीं है. यारी दोस्ती में हत्या की गई है. राज कुशवाहा ने हत्या के लिए अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को मना लिया था. राज ने तीनों को कोई पैसे नहीं दिए थे. सिर्फ शिलॉन्ग जाने के दौरान हुए खर्च के लिए 59 हजार रुपये दिए थे.

सोनम की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं

सोनम के परिवार से लेकर उसके दोस्त और पड़ोसी तक यही मानते हैं कि राजा की हत्या के पीछे सोनम का दिमाग नहीं सकता है. सोनम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं रहा है और ना ही ऐसी कोई गतिविधि में शामिल रही है. उसके परिवार का दूर-दूर तक परिवार की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है. आखिर सवाल उठता है कि सोनम ने कैसे हनीमून का प्लान और हत्या की साजिश रची. इन्हीं सब सवालों के बीच पुलिस 6वें किरदार को लेकर सवाल उठा रही है.

ये भी पढे़ं: MP News: संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस दिन से आएगा बढ़ा हुआ वेतन, आदेश जारी

ज़रूर पढ़ें