राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और ट्विस्ट, खुद को सचिन की गर्लफ्रेंड बताने वाली महिला आई सामने, किए चौंकाने वाले दावे
एक युवती ने दावा किया कि शादी से पहले राजा रघुवंशी की भी एक गर्लफ्रेंड थी.
Raja Raghuwanshi’s Girl Friend: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. एक युवती ने खुद को राजा रघुवंशी के छोटे भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड बताया है. विस्तार न्यूज़ से हुई बातचीत के दौरान युवती ने बताया, ‘एक जाति का ना होने के कारण राजा रघुवंशी के घरवालों ने राजा की गर्लफ्रेंड से उसकी शादी नहीं करवाई. अगर राजा की उसकी गर्लफ्रेंड से शादी हो जाती तो वह आज जिंदा होता.’
राजा के भाई सचिन रघुवंशी पर लगाए गंभीर आरोप
युवती ने खुद को राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड बताया है. युवती ने कहा, ‘मैंने सचिन रघुवंशी के बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद सचिन के परिवार वालों ने बच्चे को 10-15 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश की. मैंने सचिन रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. युवती का ये भी दावा है कि सचिन रघुवंशी एक महीने जेल में रहकर आया है. मैं अपने डेढ़ साल के बच्चे के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रही हूं.’
‘राजा की हत्या नहीं करनी चाहिए थी’
युवती ने बताया कि राजा के परिवार वाले जातिवादी हैं. अगर राजा रघुवंशी के परिवार वालों ने उसकी शादी गर्लफ्रेंड से करवा दी होती तो आज राजा जिंदा होता. हालांकि युवती ने बताया कि राजा की हत्या नहीं करवानी चाहिए थी. राजा के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
राजा हत्याकांड के आरोपी बयान से पलटे
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में कोर्ट के सामने आरोपियों ने बयान दिया है. मजिस्ट्रेट के सामने 3 में से 2 आरोपी अपने बयान से पलट गए. शिलॉन्ग के SP के मुताबिक राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से मुकर गए. उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जबकि पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया ने इंदौर-दिल्ली फ्लाइट को 15 जुलाई तक बंद किया, तकनीकी समस्या और मेंटेनेंस की दिक्कत के कारण उड़ान रोकी