राजा हत्याकांड में हवाला कनेक्शन! देवास के जितेंद्र रघुवंशी ने राज कुशवाहा के खाते में किए थे लाखों रुपये ट्रांसफर

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. देवास के जितेंद्र रघुवंशी ने आरोपी राज कुशवाहा के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. वहीं आरोपी राज के मोबाइल से 10 रुपये के नोट की तस्वीर बरामद हुई है. पुलिस इस पूरे मामले में हवाला कनेक्शन का शक जता रही है.
Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha (file photo)

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा (फाइल तस्वीर)

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस केस के तार हवाला कनेक्शन से जुड़ने लगे हैं. अब देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आ रहा है. आरोपी राज कुशवाहा के खाते में जितेंद्र रघुवंशी के बैंक अकाउंट से लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

हवाला कनेक्शन का शक

इंदौर पुलिस राजा हत्याकांड मामले की बारीकी से जांच कर रही है. इस हत्याकांड से जुड़े लोगों के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने अब इस मामले में नया खुलासा किया है. देवास के जितेंद्र रघुवंशी ने चार खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. इसमें एक चालू खाता भी है. पुलिस के अनुसार आरोपी राज कुशवाहा के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए. पुलिस ने हवाला कनेक्शन का शक जताया है, जितेंद्र की तलाशी की जा रही है.

सोनम और राज में लगातार बात होती थी

आरोपी राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी के पिता की फर्नीचर की दुकान में बिलिंग का काम करता था. पैसों को लेकर लगातार राज और सोनम के बीच बात होती रहती थी. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने शिलांग में एक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया था. वहीं सोनम का नंबर इन बैंक खातों से रजिस्टर्ड मिला है. इस बैंक अकाउंट से 23 मई के बाद से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ.

ये भी पढ़ें: MP में अब प्रमोशन में मिलेगा रिजर्वेशन, SC-ST कैटेगरी के कर्मचारी बनेंगे अधिकारी

10 रुपये के नोट पर मिली राजा की तस्वीर

आरोपी राज कुशवाहा के मोबाइल से पुलिस को कई 10 रुपये के नोट की तस्वीर मिली है. इसी आधार पर पुलिस ने हवाला का कनेक्शन का शक जताया है. इसके साथ ही 10 रुपये के नोट से राजा रघुवंशी की तस्वीर मिली है.

ज़रूर पढ़ें