‘लव ट्रायंगल नहीं…कई एंगल पर हो रही जांच…’, राजा हत्याकांड पर मेघालय DGP का बड़ा बयान, मर्डर के मोटिव ने बढ़ाया सस्पेंस!
मेघालय डीजीपी का दावा- लव ट्रायंगल नहीं हत्या का मकसद कुछ और
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. अब मेघालय की पुलिस महानिदेशक इदाशिशा नोंग्रांग ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राजा की हत्या का मामला लव ट्रायंगल तक सीमित नहीं है. राजा की हत्या का मकसद कुछ और हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मेघालय पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है.
‘हर पहलू की जांच कर रहे हैं’
राजा हत्याकांड मामले में मेघालय डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने दावा किया है कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य ही है कि शादी के कुछ दिनों के अंदर ही सोनम अपने पति (राजा) से इतनी दुश्मनी हो जाए. उन्होंने आगे कहा कि हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास ठोस मामला है.
Exclusive | कैसे शिलांग की वादियों में राजा रघुवंशी की हत्या को दिया गया अंजाम… आज पूरा सच विस्तार न्यूज दिखाएगा!.. #HoneymoonMurderCase #RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple #RajKushwaha #VistaarNews @BargaleDeepesh @NeeteshGarg pic.twitter.com/ihv0MzPShJ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
हथियार की तस्वीर आई सामने
मेघालय के शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को धारदार हथियार से कर दी गई थी. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. यह ‘डाव’ नाम का हथियार एकदम नया, धारदार और घातक दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इसी ‘डाव’ से सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों ने राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया था.
जानिए पूरी टाइमलाइन
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.
फिलहाल सोनम और 4 अन्य आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.