Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

हनीमून मनाने शिलांग गई सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस वक्त सोनम समेत सभी 5 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.
Sonam Raghuwanshi

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी

Raja Raghuwanshi Murder Case: अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक की पूछताछ के आधार पर पुलिस सोनम को ही मास्टरमाइंड बता रही है. पुलिस ने सोनम को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद 8 दिन की रिमांड मिली थी. इस बीच, आज पुलिस सोनम को उस जगह लेकर पहुंची है, जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी.

सोनम को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची पुलिस

हनीमून मनाने शिलांग गई सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस वक्त सोनम समेत सभी 5 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. राजा की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस मंगलवार को सोनम रघुवंशी सहित तीन आरोपियों के साथ क्राइम सीन पर पहुंची है. मेघालय पुलिस की टीम आरोपियों के साथ क्राइम सीन रीक्रिएशन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जिस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, उसकी तस्वीर आई सामने

2 जून को मिली थी राजा की लाश

बता दें कि शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को धारदार हथियार से कर दी गई थी. हनीमून पर अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलांग गए राजा की लाश 2 जून को बरामद की गई थी. जिस धारदार हथियार से राजा की हत्या हुई थी, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था. उस हथियार की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि इसी ‘डाव’ से आरोपियों ने राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया था.

सोनम को पुलिस ने बताया मास्टरमाइंड

ये मामला कई दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा और इधर इंदौर में राजा और सोनम का परिवार सीबीआई जांच की मांग तक करने लगा था क्योंकि दोनों का पता नहीं चल पा रहा था और उनके फोन भी बंद थे. लेकिन, तभी 2 जून को राजा का शव पुलिस ने बरामद किया और इसके बाद जो खुलासे हुए, उसने सभी को हैरान कर दिया. इस मामले में मेघालय पुलिस की तरफ से बयान आया कि राजा की हत्या हुई है और सोनम को पुलिस ने मास्टरमाइंड बताते हुए कहा था कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए सोनम ने भाड़े के हत्यारे भी बुलाए थे.

ज़रूर पढ़ें